राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुर: आचार संहिता हटते ही परिवहन विभाग के भ्रष्ट अधिकारियों पर गिर सकती है गाज - Pratap Singh Khachariwas news

नगर निगम चुनावों की आचार संहिता हटते ही परिवहन विभाग में जल्द ही बड़े स्तर पर तबादले की सूची जारी होने वाली है. ऐसे में तबादलों की सूची को लेकर परिवहन आयुक्त रवि जैन और परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास के बीच लंबे समय से मंत्रणा भी जारी है. जिन अधिकारियों ने अपने काम मे लापरवाही बरती है, उन पर भी परिवहन आयुक्त की गाज गिर सकती है.

transport department news,  transfer in transport department
परिवहन विभाग में तबादले

By

Published : Nov 1, 2020, 9:07 PM IST

जयपुर.नगर निगम चुनावों की आचार संहिता हटते ही परिवहन विभाग में जल्द ही बड़े स्तर पर तबादले की सूची जारी होने वाली है. ऐसे में तबादलों की सूची को लेकर परिवहन आयुक्त रवि जैन और परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास के बीच लंबे समय से मंत्रणा भी जारी है. जिन अधिकारियों ने अपने काम मे लापरवाही बरती है, उन पर भी परिवहन आयुक्त की गाज गिर सकती है.

पढ़ें:गुर्जर आरक्षण आंदोलन: जयपुर के गुर्जर बाहुल्य इलाकों में इंटरनेट पर प्रतिबंध की अवधि बढ़ी, 4 और तहसीलों में भी रोक

परिवहन विभाग से जुड़े सूत्रों की मानें तो पूरे प्रदेश के सभी आरटीओ और डीटीओ अधिकारियों और परिवहन निरीक्षकों की तबादला सूची को लेकर लगातार मंत्रणा की जा रही है. इस महीने के पहले सप्ताह में ही परिवहन विभाग के अंतर्गत बड़े स्तर पर तबादले किए जाएंगे.

रवि जैन के कार्यकाल में पहली बार होंगे तबादले

परिवहन आयुक्त रवि जैन के कार्यकाल में परिवहन विभाग के अंतर्गत बड़े स्तर पर तबादले होने हैं. रवि जैन के परिवहन आयुक्त बनने के बाद अभी तक परिवहन विभाग में तबादले नहीं हुए हैं. ऐसे में सबसे बड़ा कारण भी यह है कि विभाग में बड़े स्तर पर तबादले होने हैं.

कुछ अधिकारी 1 ही सीट पर बने हुए

परिवहन विभाग के अंतर्गत कुछ अधिकारी ऐसे हैं जो पिछले 4-5 सालों से एक ही सीट पर बने हुए हैं. जिनमें उदयपुर, कोटा, सीकर, अजमेर के कई अधिकारी शामिल हैं. लेकिन अब उम्मीद लगाई जा रही है कि इस बार के तबादलों में उनका भी नाम आएगा. बीते दिनों परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास के द्वारा करवाई गई जांच में भी सामने आया था कि कई अधिकारी और कर्मचारी एक ही कमरे की सीट पर अपना तबादला करवा लेते हैं.

रिश्वत खोर अधिकारियों पर गिर सकती है गाज

परिवहन विभाग के अंतर्गत कई बार भ्रष्टाचार के मामले सामने आ चुके हैं. सबसे ताजा मामला जयपुर के चौमू का है. बीते दिनों ही चौमू एसीबी ने 1 अधिकारी को ट्रैप किया था, ऐसे में जो अधिकारी या कर्मचारी एसीबी की रडार पर हैं, उनका भी इन बार तबादला होना संभव है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details