राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

राजस्थान उपचुनाव 2021ः नहीं होंगे रोड शो और बड़ी सभा, 72 घंटे पहले थमेगा चुनावी शोरगुल...इस बार हुए ये बदलाव - 72 घंटे पहले बंद होगा चुनावी प्रचार

राजस्थान उपचुनाव 2021 में इस बार कोई बड़ा चुनावी आयोजन नहीं होगा. कोविड-19 गाइडलाइन के चलते रोड शो, वाहन रैली भी नहीं होगी. सिर्फ पांच प्रत्याशी ही एकसाथ प्रचार कर पाएंगे.

राजस्थान उपचुनाव 2021, Rajasthan by-election 2021
राजस्थान उपचुनाव 2021

By

Published : Sep 28, 2021, 2:36 PM IST

Updated : Sep 28, 2021, 4:14 PM IST

जयपुर.धरियावद और वल्लभनगर सीट पर उप चुनाव की तारीखों का ऐलान होने के साथ ही प्रदेश में चुनावी आचार संहिता भी लग गई है. उपचुनाव में इस बार कोविड-19 गाइडलाइन के चलते रोड शो, वाहन रैली और बड़ी सभा नहीं हो सकेगी वहीं, डोर टू डोर कैंपेन में भी प्रत्याशी सहित पांच लोग ही एकसाथ प्रचार कर पाएंगे.

पढ़ेंःवल्लभनगर विधानसभा उपचुनावः कांग्रेस के सामने सीट को बरकरार रखने की चुनौती, भाजपा को जीत के स्वाद का इंतजार

यह जानकारी मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने मंगलवार को सचिवालय में हुई विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक के बाद मीडिया को दी. बैठक में भाजपा, कांग्रेस सहित विभिन्न राजनीतिक दलों से जुड़े प्रतिनिधि शामिल हुए. इसके बाद गुप्ता ने प्रतापगढ़ और उदयपुर जिला कलेक्टर और पुलिस अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए चुनावी तैयारियों को लेकर भी समीक्षा बैठक की.

राजस्थान उपचुनाव 2021 में 72 घंटे पहले थमेगा चुनावी शोरगुल

1 अक्टूबर तक मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए करें आवेदन

मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि 1 अक्टूबर तक जो व्यक्ति मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए आवेदन करेगा उसका 7 दिन के भीतर मतदाता सूची में नाम जोड़ दिया जाएगा. जिससे वो भी मताधिकार का प्रयोग कर सकें. गुप्ता ने बताया कि अभी निर्वाचन विभाग एसएसआर के काम में जुटा था, लेकिन अब नए नाम जोड़ने के लिए साइट ओपन कर दी गई है.

मतगणना स्थल पर वैक्सीनेटेड स्टाफ और राजनीतिक दलों के एजेंट होंगे मौजूद

सचिवालय में वीडियो से रूबरू हुए मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि इस बार कोरोना गाइडलाइन की पालना करते हुए यह तय किया गया है कि मतगणना स्थल पर वही अधिकारी कर्मचारी और स्टाफ तैनात किया जाएगा जिन्हें कोरोना वैक्सीन के दोनों डोज लग चुकी हैं.

72 घंटे पहले थमेगा चुनावी शोरगुल

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि इस बार उपचुनाव में चुनावी शोरगुल मतदान के 72 घंटे पहले थम जाएगा. उनके अनुसार 27 अक्टूबर को शाम को चुनावी शोरगुल थम जाएगा. वहीं, कोरोना गाइडलाइन के चलते चुनावी सभा में अधिकतम 50 से अधिक लोग शामिल नहीं होंगे.

Last Updated : Sep 28, 2021, 4:14 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details