जयपुर.राजधानी के रागनी के बगरू थाना इलाके में स्थित शंकरा रेजिडेंसी से हरियाणा गैंग के बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार था. जिनसे पुलिस पूछताछ कर रही है. वहीं पुलिस पूछताछ में बदमाशों ने पूछताछ में पूर्व में की गई किडनैपिंग और फिरौती मांगने की एक और वारदात को अंजाम देने की बात कबूली है.
हरियाणा गैंग से पूछताछ में हो रहे बड़े खुलासे बता दें कि हरियाणा की गैंग में शामिल शातिर बदमाशों को पुलिस ने कोर्ट में पेश कर 20 जुलाई तक रिमांड पर लिया है. वहीं पूछताच में उन्होंने बताया कि पहले की गई वारदात में भी बदमाशों ने दो लोगों को जयपुर बुलाकर किडनैप किया. उसके बाद उन्हें काफी प्रताड़ित किया और बाद में फिरौती की रकम लेकर दूसरे शहर में ले जाकर छोड़ दिया.
वही गैंग के सदस्यों ने बताया कि अक्टूबर 2018 में नोएडा निवासी अनंत और अनिल को एक कंपनी में अच्छी कमाई का झांसा देकर जयपुर बुलाया. जयपुर पहुंचने पर दोनों युवकों का बदमाशों ने अपहरण कर लिया और शंकरा रेजिडेंसी में ले जाकर उन्हें प्रताड़ित कर फिरौती की मांग की. बदमाशों ने उस दौरान बंधक बनाए गए दोनों युवकों के साथ बर्बरता की और हथौड़े से दोनों बंधकों को पीटा. वहीं हथियारों के दम पर 5.50 लाख रुपए की फिरौती बैंक में ट्रांसफर करवाई.
उसके बाद बंधक बनाए गए दोनों युवकों की चेन, अंगूठी और मोबाइल फोन आदि लूटकर बदमाशों ने दोनों युवकों को हरियाणा के रोहतक के पास छोड़ दिया और फरार हो गए. ऐसी अनेक वारदातों को गैंग में शामिल बदमाशों ने अंजाम दिया है. जिनके बारे में पुलिस बदमाशों से पूछताछ में जुटी है.
वहीं गैंग के सरगना विक्की का अभी तक पुलिस को कोई भी सुराग हाथ नहीं लगा है. हालांकि विक्की की बीएमडब्ल्यू कार को पुलिस ने भांकरोटा इलाके में स्थित एक वर्कशॉप से बरामद किया है. उन्होंने बताया कि बीएमडब्ल्यू कार से चलते वक्त लूट की वारदातों को अंजाम देते और नए शिकार की तलाश करते. वहीं पुलिस की गिरफ्त से बचे रहने के लिए बार-बार बीएमडब्ल्यू कार का रंग भी गैंग के सरगना विक्की द्वारा बदलवाया जाता था. फिलहाल राजधानी में पूर्व में गैंग द्वारा ऐसी और कितनी वारदातों को अंजाम दिया जा चुका है इसके बारे में पुलिस पड़ताल कर रही है.