जयपुर.दीपावली से पहले चिकित्सा विभाग लगातार मिलावट को लेकर कार्रवाई कर रहा है. जहां कुछ समय पहले चिकित्सा विभाग राजधानी के अलग-अलग स्थानों पर कार्रवाई कर रहा था तो अब चिकित्सा विभाग ने शहर के बाहरी क्षेत्र में भी कार्रवाई को अंजाम देना शुरू कर दिया है.
बता दें कि चिकित्सा विभाग में जहां बुधवार को नकली मावे को लेकर चौमूं क्षेत्र में कार्रवाई की थी. वहीं गुरुवार को चिकित्सा विभाग की टीम ने कोटपूतली में कार्रवाई की. चिकित्सा विभाग ने कार्रवाई करते हुए करीब 200 किलो दूषित मिठाईयां नष्ट करवाई. जानकारी के अनुसार चिकित्सा विभाग की टीम जब मौके पर पहुंची तो दुकानों पर अफरा-तफरी का माहौल नजर आया. ऐसे में चिकित्सा विभाग ने कोटपूतली स्थित गोवर्धन स्वीट्स पर करीब 200 किलो दूषित मिठाइयों को नष्ट करवाया तो वहीं मौके पर से सैंपल उठाए. वहीं जोधपुर स्वीट्स और राजस्थान स्वीट्स से मिल्क केक और मावे के नमूने एकत्रित किए.