जयपुर. राजधानी में 8 जून को हुए राजीव मीणा हत्याकांड का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है. पुलिस ने आरोपी दिनेश प्रजापत उर्फ धन्नो को गिरफ्तार कर लिया है. मृतक राजीव मीणा किराये का कमरा लेकर प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहा था और उसी के मकान मालिक दिनेश प्रजापत ने अपनी पत्नी से अवैध संबंधों के शक में राजीव की हत्या कर दी थी.
डीसीपी योगेश दाधीच के अनुसार ज्योतिनगर थाना क्षेत्र के मकान नंबर F-196 लालकोठी योजना में किराये से रहकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले युवक राजीव मीणा के कमरे में बेहोश पड़े होने की सूचना मिली. जिस पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची, तो राजीव के शरीर पर चोट के भी निशान थे. इस पर मकान मालिक दिनेश प्रजापत और उसकी पत्नी मीनाक्षी से पूछताछ की गई. जिसमें राजीव की ओर से उसके कमरे में साड़ी से फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या करने की बात कही गई.