जयपुर.मुख्यमंत्री अशोक गहलोत गुरूवार को महाराष्ट्र दौरे के लिए जयपुर एयरपोर्ट के स्टेट हैंगर से स्टेट प्लेन से रवाना हुए. जिसके बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के प्लेन को 25 मिनट की हवाई यात्रा करने के बाद दोबारा से जयपुर एयरपोर्ट पर सुरक्षित उतारा गया.
बता दें कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ के दौरे के लिए रवाना हो रहे थे. ऐसे में उनके प्लेन में तकनीकी खराबी आ गई. जिसका पायलट को पता चलते ही उसने प्लेन को वापस जयपुर एयरपोर्ट पर लैंड करवाया. हालांकि मुख्यमंत्री के प्लेन को जयपुर एयरपोर्ट पर सुरक्षित उतारा गया है.