जयपुर. जेडीसी गौरव गोयल की अध्यक्षता में हुई भूमि एवं संपत्ति निस्तारण समिति की 158वीं बैठक में 4 प्रकरणों में भूमि आवंटित करने का निर्णय लिया गया. बीसलपुर पेयजल योजना और एमएलडी सीईटीपी मय जेडएलडी परियोजना के अलावा सांगानेर में खोले गए नवीन राजकीय महाविद्यालय के लिए ग्राम सांगानेर में भूमि आरक्षित दर 15% पर आवंटित करने का निर्णय लिया गया. जबकि नवसृजित ग्राम पंचायत आमेर तहसील के ग्राम हरदत्तपुरा को पंचायत भवन, अटल सेवा केंद्र, किसान सेवा केंद्र और अन्य सरकारी भवन के लिए 3 एकड़ जमीन आवंटित करने का निर्णय लिया गया.
बुधवार को ही मुख्यमंत्री जन आवास योजना की समीक्षा बैठक भी आयोजित हुई. जिसमें योजना के तहत निर्मित आवासों और भूखंडों की प्रभावी मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए गए. ताकि ईडब्ल्यूएस, एलआईजी वर्ग के परिवारों को सस्ती दरों पर गुणवत्तापूर्ण आवास उपलब्ध हो सकें. सीएम जन आवास योजना के अंतर्गत विभिन्न प्रोविजंस के तहत दी गई रियासतों का लाभ आमजन को नहीं देने की स्थिति में विकासकर्ताओं को दी गई छूटें जेडीए की ओर से वापस दिए जाने के भी निर्देश दिए गए. साथ ही इन आवासों और भूखंडों की योजनाओं की सूचना जेडीए वेबसाइट पर अलग से प्रदर्शित किए जाने के निर्देश दिए गए.