राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

नींदड़ जमीन समाधि सत्याग्रह : वार्ता करने पहुंचे महेश जोशी, किसानों ने उलटे पैर लौटाया - jaipur news

जयपुर में नींदड़ जमीन समाधि सत्याग्रह स्थल पर किसानों से वार्ता करने के लिए मुख्प सचेतक महेश जोशी पहुंचे. किसानों ने दो टूक राज्य स्तर पर मंत्रिमंडल समिति गठित करने और उन्हीं से वार्ता करने की मांग रखी है.

jaipur news, rajasthan news , नींदड़ आवासीय योजना, वार्ता करने पहुंचे महेश जोशी, zameen samadhi satyagrah , जमीन समाधि सत्याग्रह
नींदड़ जमीन समाधि सत्याग्रह

By

Published : Mar 4, 2020, 9:54 PM IST

जयपुरःपिछली दफा जेडीए और किसानों के बीच मध्यस्थता करवाने वाले मुख्य सचेतक महेश जोशी को भी बुधवार को बैरंग लौटना पड़ा. 10 जनवरी को मुख्य सचेतक महेश जोशी जब नींदड़ पहुंचे थे, उस समय किसानों ने उनके आश्वासन पर जमीन समाधि सत्याग्रह स्थगित कर दिया था. लेकिन बुधवार को जब मुख्य सचेतक एक बार फिर सरकार के प्रतिनिधि के तौर पर नींदड़ पहुंचे, तो उन्हें उल्टे पैर लौटना पड़ा.

वार्ता करने पहुंचे महेश जोशी को नींदड़ के किसानों ने उलटे पैर लौटाया

यहां सत्याग्रह की अगुवाई कर रहे हैं डॉ नगेंद्र सिंह के साथ हुई वार्ता में जमीन समाधि सत्याग्रह खत्म करने को लेकर कोई समाधान नहीं निकला है और ना ही किसान जेडीए प्रशासन से वार्ता के लिए रजामंद हुए है. आखिर में किसानों ने महेश जोशी को राज्य स्तर पर मंत्रिमंडलीय समिति का गठन कर उनसे ही वार्ता करने की मांग रखी है. जिस पर महेश जोशी ने गुरुवार तक जवाब देने की बात कही है.

पढ़ेंःचाइना से सप्लाई कम होने पर दवाओं की ब्लैक मार्केटिंग पर सरकार अलर्ट, कलेक्टरों को दिए जरूरी निर्देश

वहीं नगेंद्र सिंह ने एक बार फिर स्पष्ट किया कि किसान किसी भी कीमत पर जेडीए से वार्ता करने को तैयार नहीं है. साथ ही जब तक उनकी वार्ता सरकार की कमेटी से नहीं होती है और उनकी समस्या का समाधान नहीं होता है. तब तक ये सत्याग्रह जारी रहेगा.

बता दें कि नींदड़ किसान आंदोलन को 59 दिन बीत चुके हैं और बुधवार को जमीन समाधि सत्याग्रह का पांचवा दिन रहा है. सत्याग्रह में 51 किसानों ने जमीन समाधि ले रखी है. जिसमें 16 महिलाएं भी शामिल हैं. वहीं समाधि स्थल पर समाधि संख्या बढ़ाने के लिए कुछ और गड्ढे भी खोदे जा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details