जयपुर. जेडीसी गौरव गोयल ने शुक्रवार जेडीए के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ लाल कोठी और जालूपुरा के विधायक आवास क्षेत्र का जायजा लिया और भूमि की प्लानिंग करने के निर्देश दिए. जेडीसी ने बताया कि जालूपुरा की जमीन, जो मिर्जा इस्माइल रोड और संसार चंद्र रोड पर है, वहां ऐसा विकास प्लान बनाया जाएगा, जो पर्यटक और शहरवासियों के लिए आकर्षण का केंद्र होगा. इसके लिए आमजन से राय और विशेषज्ञों से परामर्श भी लिया जाएगा.
वहीं, लाल कोठी मुख्य रूप से आवासीय क्षेत्र है, जहां जेडीए सभी सुविधा युक्त उच्च श्रेणी के आवास/भूखंड उपलब्ध करवाएगा. जयपुर के सेंट्रल भाग में घर बनाने का ये सुनहरा अवसर होगा. उन्होंने बताया कि राजस्थान आवासन मंडल विधायक नगर पश्चिम में विधायकों के लिए अपार्टमेंट बनाएगा. इसके लिए जेडीए 250 करोड़ रुपए की राशि हस्तांतरित करेगा. जेडीए की ओर से पहली किस्त 50 करोड़ की राशि दी जा चुकी है, बची हुई राशि आगामी 3 वर्षों में हस्तांतरित की जाएगी.