राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

वेयर हाउस भूखंड के लिए भूमि चिन्हित, JDA में वेबिनार पर होगी चर्चा - jaipur development commissioner

जयपुर विकास प्राधिकरण भूमि चिन्हित कर जयपुर शहर में वेयर हाउस बनाने में रुचि रखने वाले कंपनियों और व्यक्तियों के साथ मीटिंग करेगा. 22 जुलाई और 23 जुलाई को मीटिंग का आयोजन किया जाएगा.

ware house plot in jaipur  jaipur news  JDA में वेबिनार पर होगी चर्चा  jda news  वेयर हाउस भूखंड  जयपुर की खबर
JDA में वेबिनार पर होगी चर्चा

By

Published : Jul 1, 2020, 3:01 AM IST

जयपुर.जयपुर विकास प्राधिकरण द्वारा जयपुर शहर में 9 स्थानों पर भूमि चिन्हित कर जयपुर शहर में वेयर हाउस बनाने में रुचि रखने वाले कंपनियों और व्यक्तियों के साथ मीटिंग की जाएगी. जिसके तहत 22 जुलाई को जेडीए कार्यालय और 23 जुलाई को ऑनलाइन प्री-बिड मीटिंग का आयोजन किया जाएगा.

जयपुर विकास आयुक्त टी. रविकांत ने बताया कि, जयपुर शहर के आसपास वेयर हाउस बनाने के लिए सीकर रोड, अजमेर रोड, आगरा रोड, टोंक रोड, डिग्गी मालपुरा रोड, कालवाड़ रोड और रिंग रोड परियोजना में वेयर हाउस बनाने के लिए भूखंडों के आने वाले मांग को ध्यान रखते हुए भूमि चिन्हिकरण का कार्य किया गया. भूमि चिन्ह करने के बाद वेयर हाउस बनाने वाले लोगों और कंपनियों से समन्वयकर 22 जुलाई को जेडी कार्यालय और 23 जुलाई को ऑनलाइन कॉन्फ्रेंस में प्री-बिड मीटिंग आयोजित की जा रही है.

यह भी पढ़ेंः118 सब-इंस्पेक्टर पदोन्नत होकर बने Inspector, PHQ से आदेश जारी

जेडीसी टी. रविकांत के अनुसार जेडीए द्वारा कंपनियों की मांग के अनुसार साइट और भूखंडों के साईज पर चर्चा की जाएगी. इसके पश्चात भूखंडों को नीलामी में रखा जाएगा. आयोजित बैठक में उन्हें चिन्हित भूमि के लिए कंपनियों को ऑफर दिया जाएगा. वहीं वेयर हाउस भूखंडों के लिए कंपनियों और व्यक्तियों में उत्साह भी देखने को मिल रहा है. उनके द्वारा विक्रय राशि, लोकेशन, नीलामी प्रक्रिया, भुगतान प्रक्रिया के लिए Queries आ रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details