जयपुर.जयपुर विकास प्राधिकरण द्वारा जयपुर शहर में 9 स्थानों पर भूमि चिन्हित कर जयपुर शहर में वेयर हाउस बनाने में रुचि रखने वाले कंपनियों और व्यक्तियों के साथ मीटिंग की जाएगी. जिसके तहत 22 जुलाई को जेडीए कार्यालय और 23 जुलाई को ऑनलाइन प्री-बिड मीटिंग का आयोजन किया जाएगा.
जयपुर विकास आयुक्त टी. रविकांत ने बताया कि, जयपुर शहर के आसपास वेयर हाउस बनाने के लिए सीकर रोड, अजमेर रोड, आगरा रोड, टोंक रोड, डिग्गी मालपुरा रोड, कालवाड़ रोड और रिंग रोड परियोजना में वेयर हाउस बनाने के लिए भूखंडों के आने वाले मांग को ध्यान रखते हुए भूमि चिन्हिकरण का कार्य किया गया. भूमि चिन्ह करने के बाद वेयर हाउस बनाने वाले लोगों और कंपनियों से समन्वयकर 22 जुलाई को जेडी कार्यालय और 23 जुलाई को ऑनलाइन कॉन्फ्रेंस में प्री-बिड मीटिंग आयोजित की जा रही है.