जयपुर.राजधानी जयपुर पुलिस कमिश्नरेट की स्पेशल टीम ने शुक्रवार को जमीन धोखाधड़ी के मामले में शातिर भूमाफिया को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने गोवर्धन पूनिया को झुंझुनू से गिरफ्तार किया है, जिसको पुलिस जयपुर लेकर आएगी. बता दें कि भू माफिया गोवर्धन पूनिया पर 64 लाख की धोखाधड़ी का मामला दर्ज है.
दरअसल, साल 2015 में परिवादी अशोक ने आरोपी गोवर्धन पूनिया के खिलाफ मानसरोवर पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज करवाया था. रिपोर्ट में बताया गया कि गोवर्धन पूनिया ने परिवादी को आईटी कॉलेज बेचने का झांसा देकर 64 लाख की धोखाधड़ी की. जिसके बाद सालों बीत गए लेकिन आरोपी ने ना तो रुपए लौटाए और ना ही जमीन दी.