जयपुर.राजधानी में बड़े पैमाने पर भू-माफियाओं ने खाली पड़ी हुई जमीनों और प्लॉट्स पर कब्जा जमाना (Land mafia captured flat in Jaipur) शुरू कर दिया है. ऐसा ही एक मामला शिप्रा पथ थाना इलाके में देखने को मिला है. जहां पर भू माफियाओं ने पूर्व राष्ट्रपति अब्दुल कलाम आजाद के सेक्रेटरी रहे रक्षा अनुसंधान अधिकारी के आवंटित करोड़ों रुपए के फ्लैट पर कब्जा करने का प्रयास किया.
बदमाशों ने पहले फ्लैट के ताले तोड़े फिर यहां पर रखे सामान को बाहर फेंक अपना सामान रखकर उसकी वीडियोग्राफी शुरू कर दी. फ्लैट मालिक जयपुर ना रहकर दिल्ली में निवास करता है. जैसे ही फ्लैट पर कब्जा करने की जानकारी उसे मिली, वह दिल्ली से जयपुर पहुंचा और विरोध करना शुरू किया. रक्षा अनुसंधान अधिकारी की 80 वर्षीय पत्नी मृदुला गाबा ने जब विरोध किया, तो भू-माफियाओं ने उनके साथ मारपीट की.
पढ़ें:भू माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई नहीं करने का मामला, थाना अधिकारी और सहायक उप निरीक्षक को किया गया निलंबित
मारपीट में 80 वर्षीय बुजुर्ग महिला मृदुला चोटिल हो गई. पीड़िता ने इसकी सूचना शिप्रा पथ थाना पुलिस को दी. पुलिस मौके पर पहुंची और पीड़िता से तमाम दस्तावेज लेकर मारपीट और कब्जा करने वाले 4 महिलाओं समेत 7 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. थाना अधिकारी महावीर सिंह राठौड़ के मुताबिक पटेल मार्ग स्थित पीड़िता मृदुला का यह फ्लैट लंबे समय से आवंटित था. उनके पति पूर्व राष्ट्रपति अब्दुल कलाम आजाद के सेक्रेटरी भी रह चुके हैं. बदमाशों ने इनके फ्लैट पर कब्जा करने का प्रयास किया और इनके साथ मारपीट की.
पढ़ें:अजमेर : कब्रिस्तान पर भू-माफियाओं की नजर...मुस्लिम सेवा संघ ने SP से लगाई गुहार
पीड़िता की ओर से पुलिस थाने में फ्लैट से जुड़े तमाम दस्तावेज भी दिखाए गए. जिसके आधार पर बदमाशों को दबोचा गया. पुलिस के मुताबिक बदमाशों ने पीड़िता के साथ मारपीट कर एसटी-एससी केस में फंसाने की धमकी दी. कब्जा धारियों में कब्जा करने वाला मास्टरमाइंड राधेश्याम हरिजन और उसकी पत्नी नारंगी है. पुलिस सभी आरोपियों से पूछताछ कर रही है.