राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

राजस्थान : कांग्रेस सेवादल के पहले सेवा स्टोर का उद्घाटन, लालजी देसाई ने बनाई पहली सूत की माला - Congress Seva Dal

कांग्रेस सेवादल के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालजी देसाई रविवार को जयपुर पहुंचे, जहां उन्होंने राजस्थान के पहले सेवा स्टोर का उद्घाटन किया. साथ ही उन्होंने पहली सूत की माला भी बनाई.

Congress Seva Dal, जयपुर न्यूज
लालजी देसाई ने किया सेवा स्टोर का उद्घाटन

By

Published : Aug 30, 2020, 12:55 PM IST

जयपुर. कांग्रेस सेवा दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालजी देसाई रविवार को जयपुर पहुंचे. जहां उन्होंने सेवादल प्रदेश कार्यालय में आयोजित हुए कार्यक्रमों में शिरकत की. सबसे पहले ध्वजारोहण हुआ और उसके बाद उन्होंने सेवादल मुख्यालय पर बने गांधी आश्रम पर प्रार्थना सभा में भाग लिया. देसाई ने सेवा स्टोर का फीता काटकर उद्घाटन किया.

लालजी देसाई ने किया सेवा स्टोर का उद्घाटन

प्रदेश के पहले सेवा स्टोर की शुरुआत कांग्रेस सेवा दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालजी देसाई ने की. जिसमें उन्होंने पहली सूत की माला भी बनाई. यह सूत की मालाएं सेवादल 10 से 20 रुपए में सभी को बेचेगा, जिससे कांग्रेस पार्टी में सेवादल की बनी हुई सूत की माला पहुंचेगी. दूसरा सेवादल भी आत्मनिर्भर हो सकेगा. इसके लिए पूरे प्रदेश में सेवा दल की ओर से सेवा स्टोर बनाए जाएंगे, जिसमें कार्यकर्ता सूत की माला बनाएंगे.

यह भी पढ़ें.सिरोही में राज्यसभा सांसद नीरज डांगी के दौरे से बढ़ा कोरोना केसः बीजेपी

सेवा स्टोर के उद्घाटन पर लालजी देसाई ने कहा कि अभी सेवादल अपने नए प्रारूप में देशभर में मुख्य 4 बातों पर फोकस कर रहा है. वो है जनसेवा के माध्यम से ही देश के नवनिर्माण के लिए और संगठन और नेतृत्व जो चरित्रवान-मूल्यवान नेतृत्व निर्माण का जो पहले कार्य होता था, वो दुबारा शुरू कर रहे हैं. 35 साल पहले सेवादल लगातार इस देश में ऐसे कार्यकर्ताओं का निर्माण करता था जो इस देश के लिए सबकुछ न्योछावर करने के लिए तत्पर रहते थे.

यह भी पढ़ें.राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने मोहर्रम के मौके पर की शांति, एकता और खुशहाली की कामना

ऐसे में गांधी सेवा आश्रम और सेवा स्टोर के जरिए कार्यकर्ताओं को स्वावलंबी बनाने और इसके जरिए सुशिक्षित-सुशासित-समन्यायी स्वाभिमानी समाज की रचना हो, ये सेवादल का उद्देश्य है. कार्यक्रम में सेवादल के प्रदेश अध्यक्ष हेमसिंह शेखावत सहित कार्यकर्ता मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details