जयपुर.पाकिस्तान से आने वाली टिड्डियों ने देश के कई राज्यों को अपनी जद में ले रखा है. लेकिन इस बार ये टिड्डियां राजस्थान से बाहर अन्य राज्यों के किसानों को भी डरा रही है. दरअसल, टिड्डियां पाकिस्तान के रास्ते से भारत में राजस्थान के रास्ते प्रवेश करती हैं. ऐसे में चाहे केंद्र सरकार हो या राज्य सरकार इसे पाकिस्तान से जुड़े राजस्थान के सीमावर्ती इलाकों पर ही समाप्त करने के लिए योजना बना रही है. यही कारण है कि पहले ड्रोन और अब हेलीकॉप्टर के जरिए टिड्डियों को मारने का काम चल रहा है. केंद्र सरकार ने इसे लेकर दो हेलीकॉप्टर भी प्रदेश में भेजे हैं, जो रविवार से अपने काम में जुट गए हैं.
पढ़ें:जयपुर से रवाना हुए 174 वाहन, प्रदेशभर के किसानों को दी जाएगी PMFBY की जानकारी
कृषि मंत्री लालचंद कटारिया ने कहा कि ड्रोन के जरिए जो टिड्डी नियंत्रण के लिए दवा का छिड़काव किया जा रहा है, उसका नतीजा संतोषप्रद नहीं है. कटारिया ने कहा कि टिड्डियों का संकट केंद्र और राजस्थान दोनों के लिए चुनौती बना हुआ है और दोनों मिलकर ही इससे निपटने का प्रयास कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि यह कोई राजनीतिक मुद्दा नहीं है, सबको पता है कि टिड्डियां राजस्थान से नहीं आकर पाकिस्तान से आती है.