राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

मंत्री लालचंद कटारिया ने कृषि विभाग के अधिकारियों से किया संवाद, प्रभावी सर्वे कर टिड्डी नियंत्रण करने के निर्देश - टिड्डी नियंत्रण के निर्देश

जयपुर में सोमवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कृषि मंत्री लालचंद कटारिया ने कृषि विभाग के अधिकारियों से टिड्डी को लेकर संवाद किया. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को प्रभावी सर्वे कर टिड्डी नियंत्रण करने के निर्देश दिए.

टिड्डी नियंत्रण को लेकर संवाद, Correspondence about locust
टिड्डी नियंत्रण को लेकर हुआ संवाद

By

Published : May 11, 2020, 10:44 PM IST

जयपुर. कृषि मंत्री लालचंद कटारिया ने सोमवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कृषि विभाग के अधिकारियों को टिड्डी चेतावनी संगठन (एलडब्ल्यूओ) के साथ समन्वय कर प्रभावी टिड्डी प्रबंधन और नियंत्रण करने के निर्देश दिए. कृषि मंत्री ने बताया कि फसलों को बचाने के लिए समय रहते टिड्डी पर नियंत्रण जरूरी है.

टिड्डी अटैक से किसान परेशान

इसके लिए राज्य सरकार हरसंभव संसाधन उपलब्ध करा रही है. उन्होंने बताया कि राज्य सरकार ने टिड्डी चेतावनी संगठन को 40 गाड़ियां उपलब्ध कराई है. 600 ट्रेक्टर किराए पर लेने की स्वीकृति जारी की गई है. उन्होंने बताया कि केन्द्र सरकार से भी अतिरिक्त संसाधन उपलब्ध कराने का आग्रह किया गया है.

पढ़ेंःअलवर में लगातार सामने आ रहे कोरोना पॉजिटिव मरीज, रेंडम जांच में होगी बढ़ोतरी

कटारिया ने अधिकारियों को प्रभावी सर्वे कर टिड्डी नियंत्रण करने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि पर्याप्त मात्र में पेस्टिसाइड्स उपलब्ध है. वाहन, पेस्टिसाइड्स और अन्य संसाधनों के अभाव में कहीं भी टिड्डी अनियंत्रित नहीं होनी चाहिए. राज्य के गंगानगर, बाड़मेर, जोधपुर, नागौर और अजमेर जिले टिड्डी से प्रभावित हैं. प्रभावित क्षेत्र में 138 सर्वे टीम लगी हुई है.

टिड्डी नियंत्रण करने के दिए निर्देश

पढ़ेंःमहिलाओं से उठक-बैठक लगवाने का वीडियो वायरल, डीजीपी ने दिया स्पष्टीकरण

टिड्डी चेतावनी संगठन की ओर से 45 गाड़ियों के माध्यम से कीटनाशक स्प्रे का कार्य किया जा रहा है. वहीं मुख्य सचिव डीबी गुप्ता ने केन्द्रीय कृषि सचिव को पत्र लिखकर सर्वे और कीटनाशक छिड़काव के लिए अतिरिक्त वाहन, हवाई स्प्रे के लिए ड्रोन और अन्य आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराने का आग्रह किया है. मुख्य सचिव की ओर से सभी प्रभावित जिलों के कलक्टर को भी प्रभावी टिड्डी नियंत्रण के लिए पत्र लिखा जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details