जयपुर. कृषि और पशुपालन मंत्री लालचंद कटारिया ने बकरी विपणन वेबसाइट और मोबाइल एप का उद्घाटन किया. बता दें कि पीसांगन महिला बकरी पालक प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड एफपीसी (किसान उत्पादक कंपनी) की बकरी विपणन वेबसाइट और मोबाइल एप भी है. मंत्री लालचंद कटारिया ने बकरी विपणन वेबसाइट से व्यवसाय संचालित करने के लिए महिलाओं को टेबलेट भी बांटे.
बकरी विपणन वेबसाइट को गोट वेबसाइट नाम दिया गया है. इस अवसर पर कटारिया ने कहा कि किसानों को अपनी समृद्धि के लिए व्यापारिक गतिविधियों को अपनाना होगा. वह अपने उत्पादों की मार्केटिंग करके अधिक फायदा ले सकते हैं. कृषि मंत्री लालचंद कटारिया शनिवार को दुर्गापुरा स्थित कृषि अनुसंधान केंद्र के सभागार में बकरी पालन कार्यशाला और टेबलेट वितरण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए. यह कार्यशाला राजस्थान कृषि प्रतिस्पर्धात्मक परियोजना (आरएसीपी) की ओर से आयोजित कि गई.
पढ़ेंः 2 करोड़ लूट मामले में 5 हजार के इनामी बदमाश को SOG ने किया गिरफ्तार
कृषि मंत्री ने कहा कि किसानों को अपने सामान की मार्केटिंग खुद करनी चाहिए. इसलिए जो भी सामान वे उत्पादित करते हैं उसका खुद इस्तेमाल करें और अपने आस-पास वालों को भी उपयोग करने के लिए प्रेरित करें. मार्केटिंग से जुड़े अधिकारी और कर्मचारी भी मार्केटिंग के किए जाने वाले उत्पादों का उपयोग करें तो बेहतर होगा. मंत्री कटारिया ने एफपीसी और पशुपालन गतिविधियों के वीडियों का भी विमोचन किया.साथ ही सफल किसानों की केस स्टडी बुकलेट का विमोचन भी किया. कार्यक्रम में राज्य के 12 क्लस्टर क्षेत्रों से लगभग 150 एलएलडब्ल्यू और एफपीसी से लगभग 40 प्रतिभागियों ने भाग लिया. यह प्रतिस्पर्धा राजस्थान कृषि प्रतिस्पर्धात्मक परियोजना विश्व बैंक की सहायता से राज्य में संचालित की जा रही है.