राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

नागौर दलित बर्बरता केस : स्पीकर के आश्वासन के बाद लालचंद कटारिया ने RLP विधायकों का धरना समाप्त कराया

नागौर में दो दलित युवकों के साथ बेरहमी से मारपीट के मामले को लेकर जयपुर में आरएलपी विधायकों का धरना समाप्त हो गया है. स्पीकर के आश्वासन के बाद लालचंद कटारिया ने यह धरना उठवाया है.

jaipur news, आरएलपी विधायकों का धरना , जयपुर में लालचंद कटारिया, स्पीकर ने दिया आश्वासन, rajasthan news
आरएलपी विधायकों का धरना

By

Published : Feb 20, 2020, 11:14 PM IST

जयपुर.नागौर में दो दलित युवकों के साथ बेरहमी से मारपीट और उसका वीडियो वायरल होने के मामले में चल रहे जयपुर का धरना समाप्त हो गया है. स्पीकर सीपी जोशी से मिले आश्वासन के बाद कृषि मंत्री लालचंद कटारिया ने धरना समाप्त करवाया है.

लालचंद कटारिया ने उठवाया आरएलपी विधायकों का धरना

धरने में शामिल विधायकों से मुलाकात के लिए खुद नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल विधानसभा पहुंचे और उन्होंने स्पीकर सीपी जोशी से भी मुलाकात की. करीब 1 घंटे की मंत्रणा के बाद बेनीवाल के साथ कृषि मंत्री लालचंद कटारिया पश्चिमी गेट पहुंचे और उन्होंने धरने पर बैठे विधायक नारायण बेनीवाल पुखराज गर्ग और इंद्रा बावरी को आश्वासन देकर धरने से उठाया.

पढ़ेंःबजट 2020: शिक्षा विभाग का 85 प्रतिशत बजट वेतन भत्ते में, स्कूलों के विकास के लिए सिर्फ 5 करोड़ का ही Budget

हालांकि इस दौरान हनुमान बेनीवाल ने साफ कर दिया कि अभी धरना स्थगित हुआ है और यदि मुख्यमंत्री ने इस मामले में लापरवाही बरतने वाले दोषी पुलिस अधीक्षक के खिलाफ कार्रवाई नहीं की. तो फिर आरएलपी विधायक वापस धरना देंगे और जयपुर में विधानसभा का घेराव भी किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details