जयपुर. पुलिस कमिश्नरेट की निर्भया स्क्वाड में शामिल प्रत्येक महिला पुलिसकर्मी अपने आप में विशेष है.निर्भया स्क्वाड की तमाम महिला पुलिसकर्मी हर काम में दक्ष है और यही कारण है जिसके चलते लॉक डाउन और कर्फ्यू की पालना करवाने के लिए निर्भया स्क्वाड की टीम लगातार पूरे शहर में गश्त करती है.
निर्भया स्क्वाड की लक्ष्मी ने कोरोना वायरस पर लिखी कविता निर्भया स्क्वाड टीम में अनेक हुनर वाली महिला पुलिसकर्मी शामिल हैं जिनमें से एक है लक्ष्मी. जिन्होंने कोरोना के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए एक कविता की रचना की है और इसके साथ ही गश्त के दौरान मधुर आवाज में कविता गाकर लोगों को संदेश भी देती हैं.
पढे़ं-परकोटे के भाजपा नेता मिले कलेक्टर से, जरूरतमंदों को राशन किट उपलब्ध कराने की उठाई मांग
निर्भय स्क्वाड की लक्ष्मी ने ईटीवी भारत पर कोरोना के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए लिखी गई कविता को अपनी मधुर आवाज में गुनगुनाया. लक्ष्मी ने कहा कि निर्भया स्क्वाड की प्रत्येक महिला पुलिसकर्मी लोगों को कोरोना वायरस के प्रति जागरूक करने के साथ ही सरकार द्वारा जारी की गई तमाम गाइड लाइन की पालना करनी का संदेश देती हैं.
लक्ष्मी ने बताया की लोगों को जागरूक करने के लिए ही उन्होंने कोरोना पर एक कविता लिखी है जिसे गाकर वह लोगों को कोरोना के प्रति सचेत करने के साथ ही अनेक संदेश भी देती हैं. लक्ष्मी की मधुर आवाज में आप भी सुनिए कोरोना पर लिखी कविता 'महामारी है कोरोना, कुछ भी तुम करो ना...बैठो घरों में अपने, किसी बात से डरो ना...'