राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Loot In Jaipur: 4 बदमाशों ने सरेराह व्यापारी को धमकी दे लूट लिए कई लाख, विरोध में बाजार बंद - बोराज व्यापार मण्डल ने जताया विरोध

जयपुर के बगरू में 4 बदमाशों ने एक किराना व्यापारी का बैग छीन लिया. पीड़ित के मुताबिक बैग में लाखों रुपए (Lakhs Looted From a Businessman In Jaipur) थे. इस घटना के बाद भारी तादाद में व्यापारी इकट्ठा हो गए और प्रशासन के खिलाफ विरोध जताने लगे. पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है.

Loot In Jaipur
व्यापारियों ने किया बाजार बंद

By

Published : Jan 19, 2022, 12:02 PM IST

Updated : Jan 19, 2022, 12:59 PM IST

जयपुर. बगरू कस्बे स्थित ग्राम पंचायत बोराज में महलां रोड के नसिया तिराहे पर रात करीब 9 बजे बदमाशों ने एक किराना दुकानदार से लाखों रुपए (Lakhs Looted From a Businessman In Jaipur) लूट लिए. इस वारदात के पता चलते ही नाराज व्यापारी मौके पर इकट्ठा हो गए और पुलिस के खिलाफ विरोध करने लगे. पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.

पीड़ित ने अपनी शिकायत में बताया है कि किराने के होलसेल व्यापारी योगेश कुमावत रात 9 बजे के करीब दुकान बंद कर अपने हैल्पर के साथ स्कूटी पर लौट रहे थे. तिराहे पर पहुंचते ही 4 बदमाशों ने उन्हें घेर लिया और डरा धमका कर जबरन रुकवा लिया. स्कूटी रोकने पर बदमाशों ने हाथ में रखा कैश भरा बैग छीन (Loot With Wholesale Businessman In jaipur) लिया और मौके से फरार हो गए.

देखें- Dacoit arrested in Dholpur: चोरी के आरोप में पकड़ा गया नेकराम निकला 20 हजार का इनामी डकैत, यूपी में कई वारदातों को दे चुका है अंजाम

वारदात के बाद बड़ी संख्या में व्यापारी मौके पर एकत्र हो गए. सूचना मिलते ही मौजमाबाद थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे और आलाधिकारियों को सूचना देकर इलाके में नाकाबंदी कराई. बताया जा रहा है कि बैग में दो से तीन लाख रुपए कैश थे.

पुलिस ने भी इस वारदात की पुष्टि की है. बताया है कि 2 बाइक पर सवार होकर आए 4 बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया. लुटेरों ने महलां रोड स्थित नसिया तिराहे के पास लूट (Lakhs Looted From a Businessman In Jaipur) की. फिर चारों महलां रोड की तरफ ही फरार हो गए. घटना की सूचना योगेश ने अपने पिता कैलाश कुमावत को फ़ोन पर दी.

घटना का पता चलते ही गांव के लोग मौके पर एकत्र हो गए. सूचना पर एएसपी तेजपाल, दूदू सीओ अशोक चौहान भी मौके पर पहुंचे और पीड़ित व्यापारी से घटना की जानकारी ली. पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुट गई है.

पूरे इलाके में नाकाबंदी

घटना के बाद पुलिस ने आसपास के इलाके में नाकाबंदी कराई लेकिन देर रात तक बदमाशों का कोई सुराग नहीं लग पाया. घटना के विरोध में व्यापारी लामबंद हो गए हैं और पुलिस से जल्द वारदात का खुलासा करने की मांग कर रहे हैं.

बोराज व्यापार मंडल अध्यक्ष मदन कुमावत ने पुलिस की लापरवाही की बात कही. उन्होंने बताया कि व्यापारियों के साथ आए दिन ऐसी वारदात हो रही है. इलाके में पुलिस गश्त का अभाव है. ऐसे में आपराधिक वारदातें बढ़ रही हैं. इस लूट के विरोध में बोराज व्यापार मण्डल (Boraj Vyapar Mandal Protest Against Loot) के अध्य्क्ष मदन कुमावत नेतृत्व में बाजार बंद कर धरना प्रदर्शन किया गया.

Last Updated : Jan 19, 2022, 12:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details