राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

लखीमपुर हिंसा: विपक्ष को पीड़ितों से मिलने से रोकने में तानाशाह प्रवृत्ति अपना रही है बीजेपी : सीएम गहलोत

यूपी के लखीमपुर खीरी की घटना (Lakhimpur Violence) और प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) को रोके जाने पर मुख्यमंत्री गहलोत ने सवाल उठाए हैं. सीएम गहलोत ने कहा कि पीड़ित परिवारों से मिलने और विपक्ष को रोकना बीजेपी की तानाशाह प्रवृत्ति है. केंद्र कि मोदी सरकार पिछले 7 साल से यही करती आ रही है.

Priyanka Gandhi, Ashok Gehlot
लखीमपुर हिंसा

By

Published : Oct 4, 2021, 10:29 AM IST

Updated : Oct 4, 2021, 4:57 PM IST

जयपुर. उत्तर प्रदेश के लखीमपुर हिंसा मामले में राजनीति गरमा गई है. विपक्षी दलों ने प्रदेश की योगी सरकार पर हमला बोलना शुरू कर दिया है. वहीं, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी देर रात पीड़ित किसानों से मिलने के लिए लखीमपुर रवाना हुईं, लेकिन यूपी पुलिस ने उन्हें सीतापुर के हरगांव में हिरासत में ले लिया. इस पर सीएम अशोक गहलोत (CM Gehlot) ने कहा कि प्रियंका को रोकना तानाशाह प्रवृति का परिचायक है.

सीएम अशोक गहलोत ने ट्वीट कर कहा कि एआईसीसी महासचिव प्रियंका गांधी और अन्य नेताओं को उत्तर प्रदेश पुलिस की ओर से हिरासत में लिए जाने की मैं कड़े शब्दों में निंदा करता हूं. वे प्रमुख विपक्षी नेता हैं और लखीमपुर खीरी जिले में कल जो किसान मारे गये उनके परिवारों से मिलने जा रही थीं.

सीएम गहलोत का लखीमपुर खीरी हिंसा पर बयान

विपक्षी नेताओं को गैरकानूनी तरीके से रोका जाना लोकतांत्रिक मानदंडों के खिलाफ है. पहले शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन कर रहे किसानों पर भाजपा नेताओं के काफिले की गाड़ियां चढ़ाकर उनको बर्बरता से मार दिया गया, फिर विपक्षी नेताओं को वहां जाने से रोका जा रहा है, जो बिल्कुल गलत है.

पढ़ें- लखीमपुर खीरी हिंसा की सीएम गहलोत ने की निंदा, कहा- किसानों के साथ ऐसा क्रूर व्यवहार भाजपा की संस्कृति का परिचायक

उन्होंने लिखा कि प्रियंका गांधी उन परिवारों के साथ खड़े होने के लिए जा रहीं थीं जिन्होंने अपने प्रियजनों को कल की हिंसा में खोया है. इस कर्तव्य निर्वहन के लिये उनको रोकना पूर्णतया अनुचित है. भाजपा सरकार का अमानवीय चेहरा पूरी तरह सामने आ चुका है. किसानों की मांगों को अनसुनी करना, किसान आंदोलन को तोड़ना, उन पर अत्याचार करना और फिर किसी विपक्षी दल को उनके साथ न खड़े होने देना, यह सत्ताधारी दल का लोकतंत्र विरोधी रूप है जिसकी जितनी भर्त्सना की जाए कम है.

यह भी पढ़ें.डोटासरा का किरोड़ी पर पलटवार : जो कहते थे कि मरते दम तक धरना दूंगा..उन्होंने अरुण सिंह की तड़ी के बाद यू-टर्न ले लिया

सीएम अशोक गहलोत ने लिखा कि उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार की ओर से छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री और पंजाब के उप मुख्यमंत्री को राज्य में आने से रोका जा रहा है जोकि निंदनीय है. ऐसा केवल एक तानाशाह सरकार ही कर सकती है. क्या यूपी में सत्तारूढ़ भाजपा लोकतंत्र को खत्म कर देना चाहती है? इस तरह नागरिक अधिकारों का हनन संविधान की भावना के भी विपरीत है.

सीएम गहलोत ट्वीट

गहलोत ने कहा-प्रियंका को रोकना तानाशाह प्रवृति, 7 साल से केंद्र का यही आचरण

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि यूपी के लखीमपुर खीरी में पीड़ित परिवार उससे मिलने जा रही कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी को जिस तरह से वहां पर रोका गया यह तानाशाह प्रवृत्ति का एक परिचायक है. केंद्र की सरकार 7 साल से इसी तरह का आचरण करती आ रही है. सीएम गहलोत ने कहा कि यह नई बात नहीं है कि बीजेपी विपक्ष को पीड़ित परिवारों से मिलने से रोक रही है.

पढ़ें.मुख्यमंत्री को 15-20 साल और राज करना है तो सीबीआई से कराएं पेपर लीक प्रकरण की जांच : मीणा

गहलोत ने कहा कि घटना दुर्घटना होना एक अलग बात है लेकिन घटना की निष्पक्ष जांच हो, मुकदमा दर्ज हो, पीड़ित परिवारों को यह विश्वास दिलाया जाए कि सरकार उनके साथ है. उसे न्याय मिलेगा लेकिन यह काम तो बीजेपी करती नहीं है. जब विपक्ष पीड़ित परिवारों से मिलने के लिए जाता है तो उसे वहां नहीं पहुंचने दिया गया. प्रियंका गांधी को रोका गया उनको डिटेन किया गया, यह गलत है.

विपक्ष अगर पीड़ित परिवार के यहां जाता तो उन्हें विश्वास बढ़ता. राजस्थान में भी कोई घटना होती है या हुई है, हमारे यहां अगर कोई आता है उसे रोकते नहीं है लेकिन इस पूरे मसले को दबाने की कोशिश यूपी सरकार कर रही है. पिछले 7 सालों से केंद्र सरकार भी लगातार इसी तरह से काम कर रही है, यह अनुचित है. विपक्ष को पीड़ित परिवारों से मिलने के लिए नहीं रुकना चाहिए क्योंकि विपक्ष जाता है तो सरकार के ऊपर दबाव बनता है और निष्पक्ष जांच होती है. सरकार को चाहिए जो इस तरह के मामले में विपक्ष की ओर से उठाए जा रहे सवालों का जवाब दें और पीड़ित परिवारों को न्याय दिलाएं.

Last Updated : Oct 4, 2021, 4:57 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details