राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

ईटीवी भारत से बातचीत में बोले राज्यसभा प्रत्याशी ओंकार सिंह लखावत, "नामांकन भरा है तो चुनाव भी लड़ूंगा"

राज्यसभा चुनाव के नामांकन का बुधवार को अंतिम दिन है. दोपहर तीन बजे तक नामांकन वापिस हो सकता है. इसी कड़ी में ईटीवी भारत ने भाजपा के राज्यसभा के दूसरे प्रत्याशी ओंकार सिंह लखावत से बातचीत की.

rajya sabha election, राजस्थान न्यूज, जयपुर न्यूज, ओंकार सिंह लखावत
लखावत ने रामलाल शर्मा को बनाया चुनाव एजेंट

By

Published : Mar 18, 2020, 1:55 PM IST

जयपुर.राज्यसभा चुनाव के नामांकन की अंतिम तारीख पर भाजपा के राज्यसभा के दूसरे प्रत्याशी ओंकार सिंह लखावत ने विधायक रामलाल शर्मा को अपना चुनावी एजेंट बनाकर एक बार फिर सियासी हलचल बड़ा दी है. लखावत ने बुधवार को विधानसभा पहुंचकर रामलाल को अपना चुनाव एजेंट बनाने की फॉर्म फीस पूरी की. इसके बाद मीडिया से मुखातिब हुए.

इस दौरान लखावत ने कहा कि जब नामांकन भरा है तो चुनाव लडूंगा और शर्तें पार्टी आलाकमान से इस संबंध में जुड़ा कोई आदेश ना आए. मतलब साफ है कि लखावत ने मन बना लिया है कि यह चुनाव लड़ा जाए लेकिन इंतजार है पार्टी आलाकमान की अनुमति का.

लखावत ने रामलाल शर्मा को बनाया चुनाव एजेंट

पढ़ें-Corona का खौफ: फिलीपींस में फंसे करीब 1500 भारतीय students, 200 से ज्यादा राजस्थान के

ईटीवी भारत से लखावत ने खास बातचीत के दौरान यह कहा कि राज्यसभा चुनाव 26 मार्च को हैं और प्रदेश में राज्यसभा की 3 सीटें हैं. जिन पर निर्वाचन का अधिकार 200 विधायकों को है. जरूरत पड़ी तो उसका उपयोग भी करेंगे. हालांकि लखावत ने चुनाव लड़ने के लिए स्पष्ट रूप से नहीं कहा लेकिन अपने बयानों के जरिए प्रदेश नेतृत्व और खुद का इरादा जरूर जाता दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details