जयपुर. नागौर में दलित युवक के साथ मारपीट का मामला विधानसभा में भी छाया रहा. विपक्ष ने इसे एक बड़ा मुद्दा बनाया और जमकर सरकार पर हमला बोला. सरकार पर हमला बोलते हुए विधायक अशोक लाहोटी ने कहा कि गृह मंत्रालय पूरी तरह फैल हो चुका है, वहीं दूसरी ओर सरकार के परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खचारियावास ने कहा कि कोई भी कानून हाथ में लेगा तो उसके खिलाफ सख्त करवाई की जाएगी.
विधानसभा में छाया रहा नागौर में दलितों से मारपीट का मामला नागौर में दलित युवक के मारपीट का वीडियो वायरल होने के बाद सांगानेर विधायक अशोक लाहोटी ने कहा कि सबसे ज्यादा दलित उत्पीड़न राजस्थान में हो रहे हैं. सीएम की लोकप्रियता खत्म होती जा रही है. राजस्थान में गृह मंत्रालय पूरी तरह से फेल हो गया है. लाहोटी ने कहा कि मुख्यमंत्री 14 महीनों में 96 बार दिल्ली के चक्कर लगा चुके है, उन्हें राजस्थान का राज संभालने की फुर्सत नहीं है. प्रदेश की सरकार पूरी तरह फैल हो गयी है.
पढ़ें- मौजूदा 'बजट' कट कॉपी पेस्ट के सिवाय और कुछ नहीं : सतीश पूनिया
वहीं इस मामले में परिवहन मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास ने कहा कि अपराधी कोई भी हो उसे सजा जरूर मिलेगी. किसी को भी कानून हाथ में लेने का अधिकार नहीं है और जो कानून हाथ मिलेगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. प्रताप सिंह खाचरियावास से कहा कि हमारी सरकार ने मॉब लिंचिंग के खिलाफ कानून बनाया है. भीड़ को कानून अपने हाथ में लेने का अधिकार नहीं है.