राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Lady Thief Gang in Jaipur: शातिर महिला गैंग ने 2 महिलाओं के लाखों के जेवर और नकदी की पार - जयपुर में महिला चोर गैंग

जयपुर में बुधवार को शातिर महिला गैंग ने ऑटो में सफर कर रही 2 महिलाओं के लाखों के जेवर और नकदी पार (Lady Thief Gang in Jaipur) कर ली. पुलिस ने पीड़ित की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Theft Case in Jaipur
जयपुर में महिला चोर गैंग

By

Published : Mar 17, 2022, 1:11 PM IST

जयपुर. राजधानी में इन दिनों शातिर महिलाओं का एक गैंग काफी सक्रिय है जो ऑटो में सफर करने वाली सवारियों का कीमती सामान चुराने की वारदात (Theft Case in Jaipur) को अंजाम दे रहा है. गैंग ने बुधवार को राजधानी के झोटवाड़ा और शिप्रापथ थाना इलाके में दो वारदातों को अंजाम देकर लाखों के जेवर और नकदी चुराई है. वारदात को लेकर पहला मामला (Theft Case in Jaipur) शिप्रापथ थाने में बजरंग विहार निवासी 36 वर्षीय ललिता कंवर ने दर्ज करवाया है.

प्रकरण की जांच कर रहे सब इंस्पेक्टर रामेश्वर दयाल ने बताया कि ललिता अपनी बेटी के साथ 200 फीट बाईपास से ऑटो में बैठकर मानसरोवर आ रही थी और ऑटो में तीन महिलाएं पहले से ही मौजूद थी. रीको कांटे से पहले तीनों महिलाएं ऑटो से उतर गई और रीको कांटा आने पर ललिता भी अपनी बेटी के साथ ऑटो से नीचे उतर गई. ऑटो से नीचे उतर कर जब ललिता ने अपना बैग संभाला तो बैग गायब मिला. ललिता ने ऑटो में बैग अपनी बगल में ही रखा हुआ था जिसे ऑटो में बैठी हुई तीनों महिलाएं बड़ी सफाई के साथ चुरा कर ले गए.

पढ़ें-Lady Thief Gang in Ajmer : ज्वेलर की दुकान से 20 लाख की चोरी, महिला चोर गिरोह ने वारदात को दिया अंजाम...

बैग में तकरीबन 2.50 लाख रुपए की कीमत के जेवरात, जिसमें सोने की रखड़ी, शिशु फल, कान के झुमके, सोने की चेन, 3 गले के सेट और 4 सोने की चूड़ियां मौजूद थी. इसके अलावा बैग में 30 हजार रुपए नकद भी रखे हुए थे, जिसे महिलाएं चुराकर फरार हो गई. इसके बाद ललिता ने शिप्रापथ थाने पहुंच शिकायत दर्ज कराई और पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर शातिर महिलाओं की तलाश करना शुरू किया है.

पर्स में चीरा लगा पार किए हजारों रुपए:ऑटो में से सामान चोरी होने का दूसरा मामला (Theft Case in Jaipur) झोटवाड़ा थाने में करणी नगर निवासी 32 वर्षीय नीलम ने दर्ज करवाया है. प्रकरण की जांच कर रहे एएसआई पूरणमल मीणा ने बताया की नीलम मानसरोवर स्थित एक बैंक से 70 हजार रुपए निकलवा कर अपने घर लौट रही थी. खिरनी फाटक पहुंचने पर नीलम ने अपना पर्स चेक किया तो उसमें नकदी मौजूद थी. खिरनी फाटक से नीलम 20 नंबर टेंपो में बैठकर श्याम नगर के लिए रवाना हुई और उस दौरान 2 महिलाएं भी उसके पास में आकर बैठ गई.

पढ़ें-वाहन चोर गैंग का पर्दाफाश: 10 आरोपी गिरफ्तार, कबाड़ियों को ऐसे बेचते थे वाहन...

खिरनी फाटक से थोड़ी ही दूर चलने के बाद महिलाओं ने टेंपो रुकवाया और नीचे उतर अपना किराया देकर चली गई. वहीं श्याम नगर पहुंचने पर नीलम टेंपो से नीचे उतरी और जैसे ही किराए की राशि देने के लिए अपना पर्स खोला तो देखा की पर्स में चीरा लगा हुआ है व उसमें रखे हुए 70 हजार रुपए गायब है. इसके बाद नीलम ने झोटवाड़ा थाने पहुंच अज्ञात महिलाओं के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई और पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर महिलाओं की तलाश करना शुरू किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details