जयपुर. राजधानी के बजाज नगर थाना इलाके में चोर एक आर्मी की महिला मेजर की कार से सूटकेस चुरा (Lady Army Officer suitcase stolen) कर ले गए. जिसमें महिला सैन्य अधिकारी के अलावा उनकी बहन का भी सामान रखा हुआ था. सूटकेस में गहने, ऑस्ट्रेलियन डॉलर, पासपोर्ट, सैन्य दस्तावेज (Army Major Suitcase contains Documents) और पढ़ाई से संबंधित अन्य महत्वपूर्ण दस्तावेज रखे हुए थे. वारदात को लेकर मेजर कपिला सक्सेना और उनकी बहन डॉ. मनीषा सक्सेना ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है.
मिलिट्री अस्पताल में कार्यरत हैं मेजर: प्रकरण की जांच कर रहे एसआई प्रकाश राम ने बताया कि मेजर कपिला सक्सेना मिलिट्री हॉस्पिटल में कार्यरत हैं जो सोमवार को अपनी बहन डॉ. मनीषा सक्सेना के साथ टोंक रोड मिलाप नगर स्थित अपने मकान पर आई थी. जहां उन्होंने अपनी कार घर के बाहर खड़ी की जिसमें एक सूटकेस रखा हुआ था. देर रात घर के बाहर खड़ी कार में से चोरों ने सूटकेस चुरा लिया. घर के बाहर से आवाज आने पर जब परिवार के सदस्यों ने जाकर कार संभाली तो उसमें रखा हुआ सूटकेस गायब मिला.