जयपुर. छात्रसंघ चुनाव 2019 की मतगणना हो चुकी है. राजस्थान विश्विद्यालय में एक फिर निर्दलीय प्रत्याक्षी पूजा वर्मा ने अध्यक्ष पद पर अपना कब्जा जमाया है. पूजा ने दोनों ही संगठन के प्रत्याशी अमित बड़बड़वाल और उत्तम चौधरी को पीछे छोड़ते हुए जीत हासिल की है. राजस्थान विश्विद्यालय में ये चौथी बार है जब मतदाताओं ने निर्दलीय प्रत्याशी पर विश्वास जताया है.
छात्रसंघ उपाध्यक्ष पद पर प्रियंका मीना ने जीत हासिल की है. प्रियंका एनएसयूआई संगठन से हैं. ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान प्रियंका ने बताया कि वे महारानी कॉलेज की समस्या के साथ यूनिवर्सिटी की समस्याओं को प्रथमिकता से रखेंगी. अध्यक्ष पद पर संगठन नहीं जितने पर प्रियंका ने बताया कि हार जीत होती रहती है.