राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

छात्रसंघ चुनाव 2019: RU में महिलाओं का दबदबा, अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और संयुक्त सचिव पर कब्जा - student union election 2019

राजस्थान विश्वविद्यालय के छात्रसंघ चुनाव में इस बार महिला प्रत्याशियों का दबदबा रहा. छात्रसंघ के सभी तीन बड़े पदों पर छात्राओं ने जीत दर्ज की है.

ru news, जयपुर खबर

By

Published : Aug 28, 2019, 9:14 PM IST

जयपुर. छात्रसंघ चुनाव 2019 की मतगणना हो चुकी है. राजस्थान विश्विद्यालय में एक फिर निर्दलीय प्रत्याक्षी पूजा वर्मा ने अध्यक्ष पद पर अपना कब्जा जमाया है. पूजा ने दोनों ही संगठन के प्रत्याशी अमित बड़बड़वाल और उत्तम चौधरी को पीछे छोड़ते हुए जीत हासिल की है. राजस्थान विश्विद्यालय में ये चौथी बार है जब मतदाताओं ने निर्दलीय प्रत्याशी पर विश्वास जताया है.

RU में महिलाओं का दबदबा

छात्रसंघ उपाध्यक्ष पद पर प्रियंका मीना ने जीत हासिल की है. प्रियंका एनएसयूआई संगठन से हैं. ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान प्रियंका ने बताया कि वे महारानी कॉलेज की समस्या के साथ यूनिवर्सिटी की समस्याओं को प्रथमिकता से रखेंगी. अध्यक्ष पद पर संगठन नहीं जितने पर प्रियंका ने बताया कि हार जीत होती रहती है.

यह भी पढ़ें: उदयपुर में 4 मजदूरों की मौत, कारणों की नहीं हुई पुष्टि

वहीं संयुक्त सचिव पद पर एबीवीपी की विजयी प्रत्याशी किरण मीणा ने बताया कि गर्ल्स एजुकेशन को निशुल्क कराना उनका प्राथमिकता है. साथ ही उन्होंने कहा कि महारानी कॉलेज के एटीएम को चालू करने करवाया जाएगा. बता दें कि बीते पांच साल से एबीवीपी के खाता नहीं खुला है. इस बार भी पूरे पैनल में किरण मीना ही जीत कर आई है. महासचिव पद पर एनएसयूआई के महावीर गुर्जर ने जीत हासिल की है. महावीर ने कहा कि संगठन की ओर से कोई कमी नहीं थी. एनएसयूआई के प्रत्याशियों की हार के कारणों पर मंथन किया जाएगा.

:

ABOUT THE AUTHOR

...view details