राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

सवाई मानसिंह अस्पताल में बजट के अभाव में एक महीने से बंद पड़ी है एक्स-रे मशीन

सवाई मानसिंह अस्पताल में काफी समय से एक्स-रे मशीन बंद पड़ी है. इसका कारण अस्पताल के पास मशीन की मरम्मत का बजट नहीं होना है. बताया जा रहा है कि मशीन करीब 1 माह से बंद पड़ी है और अभी तक उसकी मरम्मत नहीं हो पाई है.

By

Published : Jul 20, 2019, 2:09 PM IST

सवाई मानसिंह अस्पताल में एक महीने से बंद पड़ी एक्स-रे मशीन

जयपुर.सवाई मानसिंह अस्पताल के धनवंतरी ओपीडी में स्थिति एक्स-रे मशीन करीब 1 महीने से बंद पड़ी है. दरअसल यह मशीन कोडक कंपनी की ओर से अस्पताल में लगाई गई थी और इसके मेंटेनेंस की जिम्मेदारी भी इसी कंपनी के पास है, लेकिन अस्पताल के पास बजट नहीं होने के चलते कंपनी को इसकी जानकारी नहीं दी गई .

सवाई मानसिंह अस्पताल में एक महीने से बंद पड़ी एक्स-रे मशीन

ऐसे में यह मशीन अभी तक सही नहीं हो पाई है. हालांकि ओपीडी के अंदर अन्य जगह पर भी एक्स-रे मशीन हैं. जिससे मरीजों को किसी तरह की दिक्कत नहीं आ रही है लेकिन किसी अन्य मशीन में कभी दिक्कत आई तो एक्स-रे का काम ठप हो सकता है.

मामले को लेकर अस्पताल के अधीक्षक डॉक्टर डी एस मीणा का कहना है कि कंपनी के प्रतिनिधियों से बात की गई है और इसे जल्द सुधारा जाएगा. हालांकि अभी स्टैंडबाई पर रखी मशीनों को काम में लिया जा रहा है.बता दें कि बजट के अभाव में पिछले कुछ समय से अस्पताल में निर्माणाधीन कार्य भी रुके हुए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details