पलवल/जयपुर:देश ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में इस वक्त कोरोना वायरस अपना कहर बरपा रहा है. जिस वजह से देश के लोग दहशत में हैं और लॉकडाउन की वजह से घरों में रहने को मजबूर हैं. वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं जो काम बंद होने की वजह से अपने-अपने राज्यों के लिए पैदल ही निकल पड़े हैं.
ऐसे ही सैकड़ों मजदूर परिवार दिल्ली से राजस्थान के भरतपुर के लिए चलते हुए हरियाणा के पलवल पहुंचे. सभी मजदूर रेलवे ट्रैक के किनारे-किनारे चलते जा रहे हैं. जब मजदूरों से ईटीवी भारत ने बात की तो उन्होंने कहा कि घर वापस जाने के अलावा उनके पास दूसरा कोई विकल्प नहीं है.
घरों की ओर पलायन कर रहे मजदूर मजदूरों ने कहा कि दिल्ली में काम बंद है, जेब में पैसाऔर घर में भोजन नहीं है. ऐसे में उनके पास वापस लौट जाने के अलावा कोई और चारा नहीं है. मजदूरों ने कहा कि साधन नहीं होने की वजह से वो पैदल ही निकल पड़े हैं, क्योंकि अगर वो घर नहीं पहुंचे तो कोरोना से पहले भूख से उनकी मौत हो जाएगी.
ये भी पढ़िए:हरियाणा के निजी स्कूलों में फीस जमा कराने को लेकर लगाई गई रोक
गौरतलब है कि देश भर में कोरोना को देखते हुए 21 दिन का लॉकडाउन किया गया है. इस बीच जगह-जगह से मजदूरों के पलायन की खबरें सामने आ रही हैं. मजदूर काम ना होने की वजह से दिल्ली, फरीदाबाद ,गुरुग्राम को छोड़कर पैदल ही अपने घर की ओर निकल पड़े हैं.