जयपुर.सरकार की तमाम अपील और कोशिशों के बावजूद भी बाहरी राज्यों के मजदूरों का पलायन थम नहीं रहा है. लॉकडाउन के बीच अपने घर पहुंचने की बेताबी इस कदर है कि ये मजदूर सैकड़ों किमी की दूरी साइकिल या फिर पैदल ही नाप रहे हैं. इन मजदूरों का कहना है कि सुविधाएं देने के दावे तो खूब किए जा रहे हैं, लेकिन सुविधाएं कहां हैं.
शाहपुरा से गुजर रहे जयपुर-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग से बाहरी राज्यों के बड़ी संख्या में मजदूरों का साइकिल और पैदल ही पलायन का नजारा आम हो गया है. झुंझुनू से यूपी, बिहार, एमपी के लिए साइकिल से ही दो दिन का सफर तय कर मजदूर शाहपुरा पहुंचे. इन मजदूरों ने अपनी व्यथा बताते हुए कहा कि लॉकडाउन की वजह से रोजगार छीन चुका है. उन्हें न रोजी-रोटी मिल रही है और न ही सरकारी सुविधाएं. हालात यह हो गए है कि खाने के पैसे तक नहीं बचे हैं. भूखे मरने की नौबत आ गई है.