जयपुर.राजस्थान विश्वविद्यालय में वेतनमान नहीं मिलने से नाराज प्रयोगशाला सहायक और 27 साल की सेवा का परिलाभ नहीं मिलने से नाराज सेवानिवृत्त कर्मचारी पांच दिन से आंदोलन कर रहे थे. आज विवि प्रशासन की ओर से उनकी मांगों पर सहमति जताने के बाद उन्होंने अपना आंदोलन खत्म कर दिया है.
जानकारी के अनुसार, प्रयोगशाला सहायक अपने पद का वेतनमान देने की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे थे. जबकि सेवानिवृत्त कर्मचारी 27 साल की सेवा का परिलाभ नहीं मिलने के चलते आंदोलन कर रहे थे. ये दोनों पक्ष राजस्थान विश्वविद्यालय में कुलपति सचिवालय के बाहर धरना दे रहे थे और क्रमिक अनशन पर बैठे थे.
आज कर्मचारी संघ अध्यक्ष डॉ. यशपाल चिराना की मौजूदगी में आंदोलनकारियों की अधिकारियों के साथ वार्ता हुई. इसमें प्रयोगशाला सहायकों को एक साल पहले से पदोन्नति का लाभ देते हुए वेतनमान दिलवाने का फैसला लिया गया. जबकि सेवनिवृत्त कर्मचारियों को 27 साल की सेवा का परिलाभ दिलवाने के मामले में एक कमेटी का गठन करने का फैसला लिया गया है. इसके बाद अधिकरियों ने पानी पिलाकर आंदोलनकारियों का अनशन खत्म करवाया.
पढ़ें-अवैध खदान के मलबे में दबने से 2 सगी बहनों की मौत
इस मौके पर राजस्थान विश्वविद्यालय के कुलसचिव केएम दूडिया, उपकुलसचिव श्रुती शेखावत, कर्मचारी महासंघ के. महासचिव गोविंद सिंह, संघ समन्वयक बलबीर चौधरी, कार्यकारिणी सदस्य नीरज सिंह आदि मौजूद रहे.