जयपुर.लॉकडाउन के बीच जयपुर में फंसे प्रवासी मजदूरों को उनेक प्रदेश, उनके घर भेजने के लिए जिला प्रशासन लगातार कार्यरत है. उत्तर प्रदेश के मजदूरों को उनेक घर भेजने के लिए जयपुर से 4 श्रमिक स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है. इनमें से पहली ट्रेन 12 मई को रवाना की गई है, वहीं गोरखपुर के लिए श्रमिक स्पेशल ट्रेन 14 मई को रवाना की जाएगी. जिससे 1200 श्रमिकों को उनके घर भेजा जाएगा.
रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया की गुरुवार 14 मई को राजधानी जयपुर से एक ट्रेन गोरखपुर के लिए रवाना होगी, यह ट्रेन जयपुर से गोरखपुर, देवरिया, महाराजगंज, और कुशीनगर के मजदूरों को लेकर जाएगी. जिन लोगों ने जिला प्रशासन के पास इन जगहों के जाने की रजिस्ट्रेशन करवाई है, उन्हें फोन करके या मैसेज के जरिए इसकी जानकारी दी जा रही है.
ये पढ़ें:जोधपुर से पहली श्रमिक स्पेशल ट्रेन यूपी के लिए रवाना, 1400 यात्री पहुंचेंगे घर
जानकारी के अनुसार यात्रियों को अपनी टिकट के लिए भुगतान करने के लिए नहीं कहा जा रहा है. इसके साथ ही उन्हें भोजन और पानी की व्यवस्था भी कराई जा रही है. यदि उनकी यात्रा 12 घंटे से अधिक है, तो दो रेलवे की ओर से दो वक्त के भोजन की व्यवस्था भी यात्रियों के लिए की जा रही है. हालांकि अभी तक ट्रेन के जाने के समय को निर्धारित नहीं किया गया है, लेकिन रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों का कहना है कि, यह ट्रेन कल शाम 6:00 बजे बाद ही जयपुर जंक्शन से रवाना होगी.
ये पढ़ें:कोटा: 50 दिन बाद कोटा जंक्शन पर पहुंची यात्री ट्रेन, 132 यात्री चढ़े और 210 उतरे
बता दें कि राज्य सरकार के आग्रह पर प्रवासियों के फंसे होने को लेकर ये श्रमिक स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है. ऐसे में राज्य सरकार केंद्र सरकार को उनका भुगतान भी कर रही है. इसके साथ ही ट्रेन में आने वाले यात्रियों को मास्क पहनना अनिवार्य होगा, वहीं सोशल डिस्टेंसिंग का भी ध्यान में रखा जाना जाएगा. ट्रेन के अंतर्गत मिडिल बर्थ को हटा दिया गया है. जिससे सोशल डिस्टेंस का पूरा ध्यान रखा जा सके. साथ ही ट्रेन में आरपीएफ के जवान भी तैनात किए गए हैं. ट्रेन में जाने से पहले स्टेशन पर सभी यात्रियों की स्क्रीनिंग भी की जा रही है.