जयपुर.केंद्र सरकार के खिलाफ बुधवार को श्रमिक संगठनों ने भारत बंद का आह्वान किया. जिसका असर राजधानी जयपुर में भी देखने को मिला. वहीं, श्रमिक संगठनों के भारत बंद पर प्रदेश के श्रम मंत्री टीकाराम जूली ने कहा कि कांग्रेस सरकार के समय बनाए गए श्रमिक संगठनों के हितों के कानूनों को मौजूदा केंद्र सरकार कमजोर करने का काम कर रही है.
लेकिन प्रदेश सरकार के स्तर पर जितनी मदद होगी वह श्रमिकों के हित में करेगी. प्रदेश सरकार श्रमिकों के हितों की रक्षा करने में किसी भी तरीके की कोताही नहीं छोड़ेगी. मंत्री जूली ने कहा कि केंद्र सरकार को श्रमिकों के हितों को ध्यान में रखते हुए कानून बनाना चाहिए, लेकिन ऐसा नहीं हो रहा है.