राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कोरोना काल मे श्रमिकों के रोजगार पर संकट नहीं आने देंगे: टीकाराम जूली - jaipur news

श्रम मंत्री टीकाराम जूली ने मंगलवार को सचिवालय में श्रम विभाग के अधिकारियों की बैठक ली. इस दौरान उन्होंने सात दिनों में पेंडेंसी को पूरा करने के निर्देश दिए. साथ ही उन्होंने कहा कि कोरोना काल मे श्रमिकों के रोजगार पर संकट नहीं आने दिया जाएगा.

Minister Tikaram Julie,  Rajasthan Labor Department
श्रम मंत्री टीकाराम जूली

By

Published : Jun 23, 2021, 4:49 AM IST

जयपुर. कोरोना काल में श्रमिकों के रोजगार पर किसी तरह का कोई संकट नहीं आने दिया जाएगा. श्रम मंत्री टीकाराम जूली ने कहा कि कोरोना कालखंड में 225 श्रमिकों की समस्या पोर्टल पर दर्ज हुई थी, जिसमें से 180 का निस्तारण कर लिया गया है. शेष का निस्तारण भी जल्द कर दिया जाएगा.

पढ़ें- Rajasthan Corona Update : राजस्थान में कोरोना के 137 नए मामले आए सामने, 3 की मौत

जूली ने कहा कि किसी भी श्रमिक को कोरोना काल में रोजगार से वंचित या फैक्ट्री मालिक की ओर से किसी तरह से परेशान नहीं करने दिया जाएगा. सुप्रीम कोर्ट का जो आदेश है, उस आदेश के अनुसार श्रमिकों को हर तरह का लाभ मिले यह गहलोत सरकार की प्राथमिकता में है.

श्रमिकों के रोजगार पर संकट नहीं आने देंगे

श्रम मंत्री टीकाराम जूली ने मंगलवार को सचिवालय में विभागीय अधिकारियों की बैठक ली. इस दौरान उन्होंने श्रमिकों के रजिस्ट्रेशन की पेंडेंसी को सात दिन में निपटाने के निर्देश दिए. जूली ने कहा कि प्रदेश की गहलोत सरकार बनने के बाद श्रमिक कार्ड की पेंडेंसी को प्राथमिकता के साथ खत्म करने का निर्णय लिया गया.

पढ़ें- कोरोना वैक्सीन की पहली डोज के साथ-साथ दूसरी डोज को भी प्राथमिकता दें: CM Ashok Gehlot

पूर्ववर्ती सरकार के समय 7 लाख से ज्यादा श्रमिक कार्ड की पेंडेंसी थी, जिसे हमने पिछले 2 साल में घटा के 25 हजार तक ले आए. उन्होंने कहा कि जो पेंडेंसी बची है वह भी आगामी सात दिनों में खत्म करने के निर्देश दे दिए गए हैं. जूली ने कहा कि मंडल सचिव को निर्देश दिए कि मृत्यु सहायता, सिलिकोसिस सहायता और प्रसूति सहायता जैसी योजनाओं से लंबित आवेदनों का निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर पूरा हो.

मंत्री ने मौजूदा कल्याणकारी योजनाओं को मर्ज कर श्रम मंत्रालय भारत सरकार की ओर से भेजी मॉडल स्कीम लागू करने की कार्य की समीक्षा कर शीघ्र निस्तारण के भी निर्देश दिए हैं. टीकाराम जूली ने कहा कि प्रदेश की गहलोत सरकार संवेदनशील है और जन कल्याण कार्यों के लिए हमेशा आमजन के साथ खड़ी रहती है. कोरोना संक्रमण में जिस तरीके से सरकार ने काम किया है वह देश में एक नजीर के रूप में उभरा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details