जयपुर. प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय पर जनसुनवाई कार्यक्रम के तहत गुरुवार को मंत्री टीकाराम जूली ने जनसुनवाई की. इस दौरान प्रदेश भर से तमाम प्रकरण आए जिनका निस्तारण करने के लिए मंत्री टीकाराम जूली ने निर्देश दिए. जनसुनवाई के तहत गुरुवार को 75 से ज्यादा प्रकरणों की सुनवाई की गई.
वहीं, जनसुनावाई के बाद मीडिया से मुखातिब होते हुए मंत्री टीकाराम जूली ने कहा कि राजस्थान कांग्रेस के संगठन की मंशा है कि राजस्थान की उस जरूरतमंद जनता को मदद मिले जो सरकार से आस रखती है. उन्होंने कहा कि लेबर डिपार्टमेंट के साथ ही अन्य विभागों की भी समस्याएं उनके पास आई है.
पढ़ें- पंचायती राज चुनाव पर सियासत शुरू, प्रक्रिया और तारीखों के ऐलान पर भाजपा की आपत्ति
उन्होंने कहा कि जिनका मौके पर निस्तारण किया जा सकता था उनका निस्तारण कर दिया गया है. बाकी अन्य विभागों की जो समस्याएं थी उनके बारे में संबंधित विभाग को भी लिख दिया गया है. इस दौरान मंत्री टीकाराम जूली ने कहा कि प्रदेश के लेबर डिपार्टमेंट को पिछले गवर्नमेंट में रजिस्ट्रेशन की बड़ी पेंडेंसी मिली. लेकिन पिछले 1 साल में हमने वह पेंडेंसी दूर की है.