राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

लंबित पड़ी भर्ती को लेकर लैब टेक्नीशियन का विरोध प्रदर्शन

बेरोजगार लैब टेक्नीशियन ने सोमवार को जयपुर में शक्ति प्रदर्शन करते हुए लंबित पड़ी भर्ती को जल्द भरने की मांग की है. बता दें कि लैब टेक्नीशियन के 6400 पद स्वीकृत थे जिनमें से कुछ पदों पर ही सरकार ने भर्ती की और अभी भी 3600 पद लैब टेक्नीशियन के प्रदेश भर में खाली पड़े हैं.

By

Published : Mar 2, 2020, 8:18 PM IST

जयपुर न्यूज, jaipur news
लैब टेक्नीशियन में भर्ती के लिए किया विधानसभा का घेराव

जयपुर. प्रदेशभर के बेरोजगार लैब टेक्नीशियन ने सोमवार को राजधानी जयपुर में शक्ति प्रदर्शन किया और अपनी लंबित पड़ी भर्ती की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया और विधानसभा का घेराव किया.

लैब टेक्नीशियन में भर्ती के लिए किया विधानसभा का घेराव
इस मौके पर प्रदेशभर से आए लैब टेक्नीशियन ने सरकार से मांग की और कहा कि लंबे समय से लैब टेक्नीशियन के जो पद रिक्त पड़े हैं, उन्हें जल्द से जल्द भरा जाए. दरअसल, लैब टेक्नीशियन के 6400 पद स्वीकृत थे जिनमें से कुछ पदों पर ही सरकार ने भर्ती की और अभी भी 3600 पद लैब टेक्नीशियन के प्रदेश भर में खाली पड़े हैं जिसे लेकर कई बार प्रदेश के चिकित्सा मंत्री को अवगत कराया गया. लेकिन, बावजूद इसके अभी तक भर्ती की प्रक्रिया को लेकर कोई कदम सरकार ने नहीं उठाया है.

पढ़ें-खबर का असर : जन्म प्रमाण पत्र में हुई भूल सुधरेगी, अस्पताल प्रशासन को दिए निर्देश

ऐसे में प्रदेश भर के लैब टेक्नीशियन में सरकार को चेतावनी दी है और कहा कि अगर सरकार जल्द ही लैब टेक्नीशियन भर्ती प्रक्रिया को शुरू नहीं करती है तो प्रदेश भर के लैब टेक्नीशियन आमरण अनशन करेंगे. वहीं लैब टेक्नीशियन भर्ती की मांग कर रहा एक प्रतिनिधिमंडल विधानसभा में ज्ञापन सौंपने भी गया और अपनी मांगें सरकार के समक्ष रखी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details