जयपुर. राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (Rajasthan Staff Selection Board) की ओर से 1019 पदों पर प्रयोगशाला सहायक संयुक्त सीधी भर्ती परीक्षा-2022 (Lab Recruitment Exam 2022) का आयोजन किया जा रहा है. आज होने वाली प्रयोगशाला सहायक विज्ञान की परीक्षा के लिए अभ्यर्थी एग्जामिनेशन सेंटर के बाहर जुटने शुरू हो गए हैं. वहीं, परीक्षा के सुचारू और सफल संचालन के लिए कलक्ट्रेट जयपुर के कक्ष संख्या 116 में एक नियंत्रण कक्ष की स्थापना भी की गई है.
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से आज और कल प्रयोगशाला सहायक विज्ञान की परीक्षा आयोजित की जा रही है. ये परीक्षा दो पारियों में होगी. इसे लेकर जयपुर में 327 परीक्षा केंद्र जबकि पूरे प्रदेश में 1681 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. परीक्षा में 5 लाख 47 हजार 501 परीक्षार्थी अपना भाग्य आजमाएंगे. सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक पहले चरण की परीक्षा जयपुर के 162 और दूसरे चरण की परीक्षा दोपहर 2:30 बजे से 4 बजे तक 165 परीक्षा केंद्रों पर होगी. जयपुर में प्रथम चरण और दूसरे चरण की परीक्षा के लिए 60-60 हजार अभ्यर्थी रजिस्टर्ड हैं. जबकि प्रदेश में प्रथम चरण की परीक्षा 834 और दूसरे चरण की परीक्षा 847 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी. प्रदेश भर में पहले चरण की परीक्षा के लिए 2 लाख 72 हजार 551 और दूसरे चरण की परीक्षा की परीक्षा के लिए 2 लाख 74 हजार 950 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं.