जयपुर. राज्य सरकार की ओर से आरटीपीसीआर टेस्ट की कीमत कम कर 350 रुपए करने के खिलाफ एक दर्जन लैब संचालक हाइकोर्ट पहुंच गए हैं. इनकी याचिका पर मुख्य न्यायाधीश की खंडपीठ 23 अप्रैल को सुनवाई करेगी.
याचिका में अधिवक्ता संदीप पाठक ने बताया कि राज्य में लगभग 50,000 एनबीएल मान्यता प्राप्त प्रयोगशालाएं हैं. इनमें से सिर्फ 26 प्रयोगशालाओं को जांच के लिए अधिकृत किया गया है. इनमें से 18 लैब जयपुर में हैं और शेष 8 प्रयोगशालाएं, शेष बाकी प्रदेश के लिए हैं. याचिका में कहा गया है कि राज्य सरकार ने गत 17 अप्रैल को आरटीपीसीआर जांच की कीमत कम कर सिर्फ 350 रुपए कर दी है.