जयपुर.किसानों को फायदा दिलाने के लिए उनके हित में सरल योजनाएं बनाएं, ताकि ग्रास रूट लेवल के किसान को भी सरकारी योजनाओं का भरपूर लाभ मिल सकें'. यह कहना है कृषि एवं सहकारिता विभाग के प्रमुख शासन सचिव कुंजीलाल मीणा का. मीणा के अनुसार किसान जीवटता के साथ कठिन परिस्थतियों में अन्न उपजाता है और उसकी चिंता करना हम सबका दायित्व है. उन्होंने अधिकारियों को संभागवार 15 एवं जिलावार 10 कृषि प्रोसेसिंग यूनिट एवं गोदाम निर्माण के लिए प्रस्ताव भिजवानें के लक्ष्य दिए.
मीणा मंगलवार को पंत कृषि भवन में वीडियों कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिलों के अधिकारियों से रूबरू हो रहे थे. उन्होंने कहा कि फसली ऋण वितरण से अधिक से अधिक नए किसानों को जोड़ा जाए. साथ ही पंजीयन करा चुके नए किसानों को भी तीव्र गति से फसली ऋण का वितरण करें. राज्य सरकार की मंशा है कि अधिक से अधिक किसानों को सरकार की योजनाओं का लाभ मिले.
पढ़ें-राजधानी में बारिश के बाद सड़कों पर भरा पानी, नगर निगम प्रशासन की खुली पोल
उन्होंने ऋण वितरण में कम प्रदर्शन करने वाले जिलों की समीक्षा की और समय पर फसली ऋण वितरण के लक्ष्य को पूरा करने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि 22 लाख से अधिक किसानों को 7 हजार करोड़ से अधिक का ऋण वितरण हुआ है. उन्होंने उपज रहन ऋण योजना में 3 प्रतिशत ब्याज दर पर रहन ऋण के लिए अधिक से अधिक किसानों को जोड़ने पर जोर दिया. उन्होंने निर्देश दिए कि जिलों के आर्गेनिक उत्पादों की पहचान करें.