राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

भारत-चीन बॉर्डर पर हुई झड़प में झारखंड के कुंदन कुमार ओझा हुए शहीद

भारत चीन बॉर्डर पर झड़प में झारखंड के कुंदन कुमार ओझा शहीद हो गए हैं. वह साहिबगंज के सदर प्रखंड के हाजीपुर पश्चिम के रहने वाले थे.

martyred Kundan Kumar Ojha
शहीद कुंदन कुमार ओझा

By

Published : Jun 17, 2020, 1:42 AM IST

जयपुर/साहिबगंज: लद्दाख में चीनी सैनिकों से हुई हिंसक झड़प में मुफस्सिल थाना क्षेत्र के दिहारी गांव के कुंदन कुमार ओझा शहीद हो गए हैं. मंगलवार की शाम परिजनों को उनकी शहादत की सूचना मिली. इसके बाद गांव में मातम छा गया.

झारखंड के कुंदन कुमार ओझा शहीद

बता दें कि कुंदन कुमार ओझा 2012 में आर्मी में बहाल हुए थे. कुंदन ने हाईस्कूल दुबौली से मैट्रिक तक की पढ़ाई की. इंटर साहिबगंज कॉलेज से किया. कुंदन की शादी 2017 में शादी हुई थी. परिवार वालों ने बताया कि शाहिद कुंदन 17 दिन पहले ही एक बच्ची के पिता बने थे.

ये भी पढ़ें-भारत-चीन सीमा पर तनाव के कारण रोकी गई मजदूर स्पेशल ट्रेन, सड़क बनाने मजदूरों को जाना था लेह-लद्दाख

भारत-चीन सीमा पर इस झड़प में कुंदन के अलावा भारतीय सेना के एक अधिकारी और एक अन्य जवान भी शहीद हो गए हैं. चीन की सीमा पर लगभग 45 साल बाद, भारतीय सशस्त्र बलों के कर्मियों की इस तरह शहादत की पहली घटना है. सेना ने एक संक्षिप्त बयान में कहा, गलवान घाटी में तनाव कम करने की प्रक्रिया के दौरान सोमवार रात हिंसक टकराव हो गया. इस दौरान भारतीय सेना का एक अधिकारी और दो जवान शहीद हो गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details