जयपुर. भाद्रपद कृष्ण पक्ष की अष्टमी बुधवार को कृष्ण जन्माष्टमी और भाद्र कृष्ण नवमी गुरुवार को नंदोत्सव मनाया जाएगा. जन्माष्टमी के दिन अष्टमी तिथि उदय कालीन दोपहर तक रहेगी. कृतिका नक्षत्र और वृष राशि में चंद्रमा उच्च का पूरा दिन रहेगा. वहीं जन्माष्टमी पर वृद्धि योग, सिद्धि योग और सर्वार्थ सिद्धि योग भी रहेगा.
ज्योतिषाचार्य पंडित पुरुषोत्तम गौड़ ने बताया कि 12 अगस्त को जन्माष्टमी मनाई जाएगा. मगर इस वर्ष रोहिणी नक्षत्र का अभाव रहेगा और कृतिका नक्षत्र में जन्माष्टमी का पर्व रहेगा. कृतिका नक्षत्र रात 3 बजकर 26 मिनट रहेगा इसी दौरान जन्माष्टमी मनाई जाएगी. आपको बता दें कि जन्माष्टमी के पर्व पर भक्त वैश्वीकरण महामारी के चलते मंदिरों के पट बंद होंगे के कारण घरों में ही लड्डू गोपाल की पूजा अर्चना करेंगे.