जयपुर. राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय कोटा के कुलपति डॉ. रामावतार गुप्ता को एसीबी की ओर से ट्रैप किए जाने के बाद उनके स्थान पर अब प्रो. नीलिमा सिंह को अतिरिक्त कार्यभार सौंपा (Prof Nilima Singh got additional charge of RTU Vice Chancellor) गया है. राज्यपाल कलराज मिश्र ने आदेश जारी कर कोटा विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. नीलिमा सिंह को अग्रिम आदेशों तक राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय कोटा के कुलपति का अतिरिक्त कार्यभार प्रदान किया.
हाल में एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) ने राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय कोटा के कुलपति को पांच लाख की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया था. जानकारी के मुताबिक एसीबी की एसयू द्वितीय इकाई को व्हाट्सएप हेल्पलाइन पर परिवादी ने शिकायत दी थी कि उसके निजी विश्वविद्यालय में इंजिनियरिंग की सीटें बढ़ाने, सुविधाएं उपलब्ध कराने और परेशान नहीं करने की एवज में डॉ. रामावतार गुप्ता दस लाख रुपए की रिश्वत मांग कर परेशान कर रहे हैं. इस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पुष्पेन्द्र सिंह राठौड़ के नेतृत्व में शिकायत का सत्यापन कर ट्रैप की कार्रवाई करते हुए कुलपति डॉ.