धनबादः जिला के धनसार थाना क्षेत्र के महावीर नगर भूदा में रेलवे कर्मी आलोक कुमार प्रसाद की पत्नी 21 वर्षीय कोमल पटेल ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. आत्महत्या के पहले उसने एक वीडियो बनाई है. जिसमे वह अपने दर्द को बयां कर रही हैं कि आखिर उसने यह आत्महत्या क्यों की. सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल कर उसने आत्महत्या कर ली.
सुसाइड वीडियो बनाकर महिला ने की खुदकुशी इसे भी पढ़ें- टोंक: निवाई में रिपोर्ट दर्ज करवाने पहुंचे दो पक्षों के बीच थाने में चाकूबाजी, 3 घायल
मृतक कोमल रो-रोकर बोल रही है कि 'एम सॉरी मैं सुसाइड करने जा रही हूं. गलती किए हम ससुराल आ कर, सॉरी पापा हम आपकी बात नहीं मानी और सुनी. हमको लगा कि हमारा पति सुधर गया, पर फिर से हमारे साथ मारपीट करना शुरु कर दिया था. मरने से पहले हम अपने पापा से कहना चाहती हुं कि मेरा बेटा का ख्याल रखिएगा, अपना ही बेटा समझिएगा.'
सुसाइड वीडियो बनाकर महिला ने की खुदकुशी मृतक के पिता उमेश प्रसाद ने कोमल के पति आलोक कुमार प्रसाद, उनकी मां, बहन और बहनोई के खिलाफ दहेज के लिए कोमल की हत्या करने का आरोप लगाया है. घटना के बाद आलोक पूरे परिवार के साथ फरार है. मृतका के पिता उमेश प्रसाद ने पति सास ननद और अन्य के खिलाफ हत्या का आरोप लगाया है. दो साल पहले पाथरडीह ग्रुप में डी में कार्यरत आलोक कुमार प्रसाद से की थी. पति की ओर से चार पहिया वाहन की मांग की जा रही थी.
इसे भी पढ़ें- पिछले 3 दिन से अपने ही थाने के फरार SHO को ढूंढ रही भट्टा बस्ती थाना पुलिस
अहमदाबाद की आयशा खान ने आत्महत्या से पहले बनाया था वीडियो
आयशा खान ने 25 फरवरी को अहमदाबाद की साबरमती नदी में कूद कर आत्महत्या कर ली थी. आयशा का पति आरिफ खान और ससुराल वाले दहेज के लिए उसे प्रताड़ित कर रहे थे. अहमदाबाद में साबरमती रिवरफ्रंट में कूदकर आत्महत्या करने वाली विवाहिता, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खासा वायरल हुआ. उसके पति आरिफ को गुजरात पुलिस ने पाली से गिरफ्तार कर लिया.