जयपुर. अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) की अचानक मौत ने हर किसी को तगड़ा झटका दिया है. 2 सितंबर की सुबह सिद्धार्थ की हार्ट अटैक (Sidharth Shukla heart attack) के कारण मौत हो गई. किसी को भी यकीन नहीं है कि सिद्धार्थ इस दुनिया में नहीं हैं. सिद्धार्थ की खास दोस्त शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) का तो बुरा हाल है.
शहनाज के पिता संतोख सिंह (Santokh Singh) ने हाल ही बताया था कि सिद्धार्थ की मौत के बाद से शहनाज बात करने की स्थिति में नही हैं. वह कुछ बोल नहीं रही हैं. इसी बीच पता चला है कि सिद्धार्थ शुक्ला ने शहनाज की गोद में आखिरी सांस ली.
पढे़ं : सिद्धार्थ शुक्ला की ये थी पहली जॉब, 'बालिका वधू' से Bigg Boss तक ऐसा रहा सफर
जानकारी के अनुसार सिद्धार्थ बुधवार रात को 9:30 बजे घर वापस आए थे और तब उन्होंने बेचैनी होने की शिकायत की थी. उस वक्त घर पर सिद्धार्थ की मां और शहनाज गिल मौजूद थीं. पहले तो उन्होंने सिद्धार्थ को नींबू पानी दिया और फिर आईसक्रीम खिलाई, ताकि सिद्धार्थ को आराम महसूस हो. लेकिन सिद्धार्थ को आराम नहीं मिला. उन्हें फिर सीने में दर्द और बेचैनी होने लगी. तब उनकी मां और शहनाज ने उन्हें आराम करने के लिए कहा.
सिद्धार्थ शुक्ला सो नहीं पा रहे थे तो उन्होंने शहनाज को अपने पास रुकने और पीठ थपथपाने के लिए कहा. 1:30 बजे के आसपास सिद्धार्थ शुक्ला, शहनाज की गोद में ही सो गए और नींद में ही उनकी मौत हो गई.