जयपुर. साल 2021 समापन की ओर बढ़ रहा है. नए साल 2022 के स्वागत (Happy New Year 2022) का सभी को बेसब्री से इंतजार है. ज्योतिषियों के अनुसार नए साल में शनि, सूर्य और बृहस्पति जैसे ग्रहों की स्थिति के कारण यह साल काफी अहम रहने वाला है. आइए जानते हैं कि ग्रहों की स्थितियों की 12 राशि के जातकों पर क्या (Yearly Horoscope 2022) असर होगा.
मेष- मेष राशि के जातकों के लिए नया साल 2022 (Yearly Horoscope 2022) काफी उत्साहजनक रहने वाला है. इस साल आपकी मेहनत रंग लाएगी और करियर में सफलता मिलेगी. आमदनी के नए रास्ते खुलने के साथ ही नए संपर्क भी भाग्योदय में सहायक होंगे. हालांकि, सेहत के मामले में इस राशि के जातकों को थोड़ा सतर्क रहने की जरूरत है.
जानिए किस राशि के जातकों को मिलेगा भाग्य का साथ वृषभ- वृषभ राशि के जातकों को व्यापार और व्यवसाय से फायदा होने की संभावना है. दाम्पत्य जीवन में मजबूती के साथ ही जीवनसाथी से संबंध भी प्रगाढ़ होंगे. धन आगमन के मामलों में यह साल नई उम्मीद लेकर आएगा. हालांकि, लापरवाही करने से स्वास्थ्य कमजोर हो सकता है.
ये भी पढ़ें- Yearly Horoscope 2022: मकर राशि के जातकों की नए साल में बदलेगी जिंदगी, जानें कैसे
मिथुन- मिथुन राशि के जातकों के लिए आने वाला साल हर दृष्टि से सुखद रहने की उम्मीद है. विद्यार्थियों के लिए शिक्षा के लिहाज से यह साल उत्तम रहेगा. जबकि कारोबार करने वालों के लिए धन प्राप्ति के कई अवसर इस साल मिलने वाले हैं. नौकरीपेशा लोगों के लिए पदोन्नति के योग बन रहे हैं.
कर्क- इस राशि के जातकों के लिए इस साल भाग्य का पूरा साथ मिलेगा. नए वाहन खरीदने का मौका मिलने वाला है. बिजनेस का विस्तार करने के लिए यात्रा भी करनी पड़ सकती है. धन आगमन के साथ सुख-सुविधाओं पर भरपूर खर्च करेंगे. नौकरीपेशा लोगों को कार्यस्थल पर मान-सम्मान में बढ़ोतरी होगी.
सिंह- सिंह राशि के जातकों को धन संबंधी मामलों को लेकर थोड़ी परेशानी होने के आसार हैं. व्यापार में भाग्य का साथ मिलने की उम्मीद है. जीवनसाथी का साथ इस राशि के जातकों को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करेगा. संतान प्राप्ति का योग भी इस राशि वालों के लिए इस साल बन रहा है.
कन्या- कन्या राशि के जातकों को जमीन-जायदाद से फायदा मिलने के योग बन रहे हैं. धन आगमन में निरंतरता रहेगी लेकिन फिजूलखर्ची से बचना होगा. कारोबार से फायदा होगा. दाम्पत्य जीवन में मधुरता बढ़ेगी. नवविवाहित जोड़ों के जीवन में उत्साह का संचार होगा.
तुला- इस राशि के जातकों के लिए साल 2022 मिला-जुला रहने वाला है. कुछ नए काम करने का मन बन सकता है. व्यापार से फायदा होने की संभावना है. नौकरीपेशा लोगों को सोच-समझकर फैसला लेना होगा. मनोबल ऊंचा रहने से हालात को संभालने में मदद मिलेगी. स्वास्थ्य को लेकर सतर्क रहने की जरूरत है.
पढ़ें-New Year Recipe: घर पर बनाएं चॉकलेट रम बॉल्स और नए साल को बनाएं खास
वृश्चिक- वृश्चिक राशि के जातक कारोबार में बदलाव करने के बारे में विचार कर सकते हैं. हालांकि, कोई भी नया काम करने से पहले उसके बारे में पूरी तरह सोच-विचार कर कदम आगे बढ़ाना उचित होगा. नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं को साल की शुरुवात में ही खुशखबरी मिलेगी.
धनु- इस राशि के जातकों को पारिवारिक और व्यापारिक चिंताओं से मुक्ति मिलने के आसार हैं. छोटी-मोटी समस्याएं परेशान कर सकती हैं. लेकिन धीरे-धीरे सब कुछ ठीक हो जाएगा. विद्यार्थियों के लिए समय ठीक रहेगा. युवाओं की नौकरी की तलाश पूरी होगी. पारिवारिक माहौल में सकारात्मकता बढ़ने उत्साह बना रहेगा.
मकर- इस राशि के जातकों के लिए नया साल आर्थिक रूप से मजबूती लेकर आएगा. कॅरियर में तरक्की के नए सोपान हासिल होंगे. धन आगमन के नए रास्ते खुलने के साथ ही पैतृक संपत्ति से फायदा मिलने की भी उम्मीद है. दाम्पत्य जीवन में उतार-चढ़ाव बना रहेगा. स्वास्थ्य के लिहाज से भी यह साल मिला-जुला रहने के आसार हैं.
कुंभ- कुंभ राशि के जातकों को साल की शुरुवात में सुखद खबर मिलेगी. कॅरियर को लेकर इस राशि के जातकों को मशक्कत करनी पड़ सकती है. नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं की तलाश इस साल पूरी होगी. दाम्पत्य जीवन अच्छा रहने के साथ ही मान-सम्मान में भी वृद्धि होगी. लेन-देन में सावधानी बरतने की दरकार है.
मीन- मीन राशि के जातकों के लिए आने वाला साल सकारात्मक होगा. सरकारी नौकरी की तैयारी करने वाले युवाओं के लिए यह साल काफी मददगार रहेगा. काम करने के तरीके में बदलाव करने से फायदा होगा. कारोबार और व्यापार के लिहाज से भी इस राशि के जातकों के लिए यह साल अच्छा रहने की उम्मीद है.