राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जानिए जयपुर एयरपोर्ट के लिए कैसा रहा 2019, कई उपलब्धियों के साथ कमियां भी आईं नजर - जयपुर एयरपोर्ट

प्रदेश का सबसे बड़ा अंतरराष्ट्रीय जयपुर एयरपोर्ट ने 2019 में काफी उपलब्धियां हासिल की है. जिसमें यात्रियों को मूलभूत सुविधाएं भी एयरपोर्ट प्रशासन की ओर से दी गई है, लेकिन कुछ कमियां भी जयपुर एयरपोर्ट पर आई है. जिसमें कई शहरों की एयर कनेक्टिविटी जयपुर से खत्म हुई है और यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा.

जयपुर एयरपोर्ट खबर, जयपुर लेटेस्ट हिंदी खबर,  jaipur news, jaipur airport latest news, airport of jaipur, जयपुर एयरपोर्ट
जयपुर एयरपोर्ट खबर, जयपुर लेटेस्ट हिंदी खबर, jaipur news, jaipur airport latest news, airport of jaipur, जयपुर एयरपोर्ट

By

Published : Jan 1, 2020, 11:25 PM IST

जयपुर.प्रदेश का सबसे बड़ा अंतरराष्ट्रीय जयपुर एयरपोर्ट. आपको बता दें कि जयपुर एयरपोर्ट से रोजाना हजारों यात्री यात्रा करते हैं और प्रतिवर्ष के आंकड़े की बात की जाए तो जयपुर एयरपोर्ट पर प्रतिवर्ष 55 लाख से ज्यादा यात्री यात्रा करते हैं. ऐसे में 2019 की बात की जाए, तो 2019 में भी जयपुर एयरपोर्ट ने कई कीर्तिमान रचे हैं.

जयपुर एयरपोर्ट का कैसा रहा हाल

जयपुर एयरपोर्ट पर 60 फ्लाइट्स रोजाना संचालित होती है और जिनमें अंतरराष्ट्रीय 7 फ्लाइट है. बता दें कि जयपुर एयरपोर्ट पर यात्रियों की सुविधाओं को देखते हुए 2019 के अंतर्गत कई कार्य किए गए है . जिसमें सबसे बड़ा कार्य यात्रियों के लिए नया अराइवल हॉल में तीन कन्वेयर बेल्ट भी लगाया गया है. जिससे यात्रियों के सामान की अदला-बदली की होने वाली सबसे बड़ी परेशानी भी एयरपोर्ट प्रशासन की ओर से खत्म कर दी गई है.

यह भी पढे़ं- जोधपुर-वाराणसी एक्सप्रेस रहेगी रद्द, डिब्रूगढ़-लालगढ़ ट्रेन के मार्ग में परिवर्तन

बता दें कि जयपुर एयरपोर्ट के टर्मिनल टू पर 2675 वर्ग मीटर में नया अराइवल हॉल बनाया गया है. जिसके अंतर्गत तीन नई कन्वेयर बेल्ट लगाई गई है और बेल्ट बढ़ने से लगेज मिलने में सुविधा भी हो रही है. इसके साथ ही एयरपोर्ट पर विमानों की पार्किंग क्षमता को भी बढ़ाया गया है. अब एक साथ 42 विमान जयपुर एयरपोर्ट पर पार्क हो सकते हैं. वहीं नई पार्किंग पॉलिसी भी लागू की है. जिससे यात्रियों को काफी सुविधा भी मिल रही है और एयरपोर्ट पर आने जाने वाले वाहनों का प्रवेश शुल्क भी खत्म कर दिया गया है.

2019 में जयपुर एयरपोर्ट पर यह किया गया खास...

  • एयरपोर्ट के टर्मिनल टू पर 2675 वर्ग मीटर में बनाया नया अराइवल हॉल - दो कन्वेयर बेल्ट से बढ़ाकर यात्रियों के लिए की पांच कन्वेयर बेल्ट. जिनमें से 1 बेल्ट है अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के लिए.
  • विमानों की पार्किंग में की बढ़ोतरी- अब 42 विमान एक साथ हो सकते हैं पार्क
  • नई पार्किंग पॉलिसी की लागू - एयरपोर्ट पर आने-जाने वाले वाहनों पर प्रवेश शुल्क किया खत्म

यह भी पढ़ें- सीएम गहलोत की कैबिनेट बैठक में छाया NRC और CAA का मुद्दा, निरोगी राजस्थान एक्शन प्लान को मिली मंजूरी

2019 में जयपुर एयरपोर्ट को यह हुआ नुकसान...
बता दें कि जयपुर एयरपोर्ट से सबसे ज्यादा फ्लाइट जेट एयरवेज की संचालित होती थी, लेकिन जेट एयरवेज के बंद होने के बाद से कई शहर की जयपुर से कनेक्टिविटी खत्म हो गई. जिससे बीकानेर कोटा, शिरडी जैसे शहरों जाने के लिए अब दिल्ली या मुंबई होकर ही जाना पड़ता है. करीबन 5 शहरों की जयपुर एयरपोर्ट से कनेक्टिविटी बंद हुई है. ऐसे में अब जयपुर एयरपोर्ट प्रशासन उस कनेक्टिविटी को भरने के लिए दूसरी एयरलाइंस का सहारा ले रहा है, लेकिन जयपुर एयरपोर्ट प्रशासन अभी यह कार्य करने में सक्षम नहीं हो पा रहा है. जिससे और शहरों की कनेक्टिविटी भी कम हो रही है.

हालांकि जयपुर एयरपोर्ट पर इसी के साथ ही नया डिपार्चर हॉल भी इस साल शुरू करना था, लेकिन एयरपोर्ट प्रशासन वह नहीं कर पाया. बता दें कि अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट के लिए जयपुर एयरपोर्ट पर 6 साल बाद terminal1 को दोबारा से जुलाई माह के अंत तक शुरू करना था. लेकिन जयपुर एयरपोर्ट को अडानी ग्रुप के हाथों सौंपने को लेकर वह कवायद अभी रुकी हुई है. हालांकि एयरपोर्ट प्रशासन से जुड़े सूत्रों के अनुसार मार्च 2020 तक वह कार्य भी पूरा कर लिया जाएगा और अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट्स का संचालन terminal1 से ही किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details