राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कोरोना वैक्सीनेशन: डॉक्टर से जानिए कौन कब लगवा सकता है वैक्सीन? - Rajasthan News

राजस्थान सरकार की ओर से वैक्सीन लगवाने को लेकर दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं. इस बीच आमतौर पर लोगों में भ्रम की स्थिति पैदा हो गई थी कि यदि वे कोविड-19 संक्रमित हो चुके हैं तो वे कब वैक्सीन लगा सकते हैं और संक्रमित होने के कितने दिनों बाद वैक्सीन लगाई जा सकती है. डॉक्टर से जानिए कौन कब वैक्सीन लगवा सकता है?

Corona vaccination,  Corona epidemic
कोरोना वैक्सीनेशन

By

Published : May 23, 2021, 5:42 PM IST

जयपुर. प्रदेश में कोविड-19 वैक्सीनेशन से जुड़ा कार्यक्रम लगातार जारी है और अब तक 1.50 करोड़ से अधिक प्रदेश में लाभार्थियों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है. लेकिन, इसी बीच राजस्थान सरकार की ओर से वैक्सीन लगवाने को लेकर कुछ दिशा-निर्देश भी जारी किए गए हैं. आमतौर पर लोगों में भ्रम की स्थिति पैदा हो गई थी कि यदि वे कोविड-19 संक्रमित हो चुके हैं तो वे कब वैक्सीन लगा सकते हैं और संक्रमित होने के कितने दिनों बाद वैक्सीन लगाई जा सकती है.

डॉक्टर से जानिए कौन कब लगवा सकता है वैक्सीन?

पढ़ें- राजस्थान : 15 दिन के लॉकडाउन बढ़ाने के सुझाव के बाद आज गृह विभाग जारी करेगा गाइडलाइन

प्रदेश में कोविड-19 वैक्सीनेशन कार्यक्रम की बागडोर संभाल रहे डायरेक्टर आरसीएच डॉक्टर लक्ष्मण सिंह ओला ने बताया कि हाल ही में केंद्र सरकार की ओर से वैक्सीन लगवाने को लेकर कुछ दिशा निर्देश जारी किए गए हैं. जिसके बाद राजस्थान सरकार ने भी इसे लेकर निर्देश जारी कर दिए हैं.

कोरोना वैक्सीनेशन

लक्ष्मण सिंह ने बताया कि क्योंकि आमतौर पर लोगों में भ्रम की स्थिति बनी हुई थी कि यदि वे कोविड-19 संक्रमित हो जाते हैं तो कितने समय बाद उन्हें वैक्सीन लगानी है और पहली डोज वैक्सीन के लगवाने के बाद यदि व्यक्ति पॉजिटिव होता है तो कितने दिन बाद दूसरी डोज लगवानी चाहिए. इन्हीं सब मुद्दों को लेकर अब स्थिति साफ कर दी गई है.

टीकाकरण के हालात

टीकाकरण के मौजूदा हालात

राजस्थान में कोविड-19 टीकाकरण की शुरुआत 16 जनवरी से हुई थी. ऐसे में अभी तक प्रदेश में डेढ़ करोड़ से अधिक लाभार्थियों को कोरोना की वैक्सीन लगाई जा चुकी है. हालांकि, बीते कुछ समय से प्रदेश में वैक्सीन की कमी बनी हुई है तो ऐसे में टीकाकरण से जुड़ा कार्यक्रम भी प्रभावित हुआ है. खासकर 18 से 44 वर्ष की आयु के लाभार्थियों को टीका लगवाने में सबसे अधिक मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. इसके बावजूद प्रदेश में औसतन 1 लाख से अधिक लाभार्थियों को हर दिन वैक्सीन लगाई जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details