जयपुर.साल 2020 में कई खगोलीय घटना देखने को मिली, जिन्होंने लोगों को चौंकाया भी और रोमांचित भी किया. वहीं, अब नये वर्ष 2021 की शुरुआत हो चुकी है. बात करें खगोलीय घटना की तो सालभर में सबसे ज्यादा सूर्य और चंद्र ग्रहण चर्चाओं में रहते हैं. वर्ष 2021 में कितने ग्रहण कब-कब लगेंगे, इसको लेकर हर किसी में उत्सुकता है. ऐसे में हम आपको बता रहे हैं कि इस साल कितने ग्रहण कब-कब लगेंगे. देखें ये खास रिपोर्ट...
वर्ष 2021 में लगेंगे 4 ग्रहण...
साल 2021 में कुल 4 ग्रहण लगने जा रहे हैं. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, इनमें से कुछ ग्रहण भारत में दिखाई देंगे. इस साल गुरु ग्रह के परिवर्तन से कुछ राशियों को फायदा भी होगा. इस वर्ष 26 मई और 29 नवंबर को दो चंद्र ग्रहण होंगे. वहीं, 10 जून और 4 दिसंबर को दो सूर्य ग्रहण होंगे. इन ग्रहणों का प्रभाव विभिन्न राशियों पर भी पड़ेगा. आने वाले दिनों में धनु, मकर, कुंभ राशि वालों पर साढ़ेसाती का प्रभाव बना रहेगा. साथ ही, मिथुन, तुला राशि वालों को शनि की दृष्टि सताती रहेगी. इस साल गुरु ग्रह के परिवर्तन से कुछ राशियों को फायदा भी होगा.
कब लगेगा कौनसा ग्रहण...
- 26 मई को चंद्र ग्रहण दिखाई देगा, जो दोपहर 2.15 बजे से शुरू होकर शाम 7.20 बजे तक रहेगा. ये चंद्र ग्रहण पूर्वी एशिया, ऑस्ट्रेलिया और प्रशांत महासागर अमेरिका में पूर्ण चंद्र ग्रहण की तरह देखा जाएगा. भारत में उपछाया ग्रहण की तरह देखने को मिलेगा.
- इसके अलावा 10 जून को सूर्य ग्रहण होगा, जो सुबह 10.59 बजे से शुरू होकर 3.07 बजे तक रहेगा, जो उत्तरी अमेरिका के उत्तरी भाग, यूरोप, एशिया आदि में दिखाई देगा. पूर्ण रूप से यह ग्रीनलैंड में दिखाई देगा, हालांकि भारत में यह ग्रहण आंशिक रूप से दिखाई देगा.
- साल का तीसरा ग्रहण 29 नवंबर को चंद्र ग्रहण होगा, जो साल 2021 का दूसरा चंद्र ग्रहण होगा. ये चंद्र ग्रहण सुबह करीब 11 बजे लगेगा और शाम 5.33 बजे तक रहेगा. ये आंशिक चंद्र ग्रहण होगा, जो भारत, अमेरिका, उत्तरी यूरोप, पूर्वी एशिया ऑस्ट्रेलिया और प्रशांत महासागर क्षेत्र में देखा जा सकेगा.
- इसके अलावा 4 दिसंबर को साल का अंतिम और दूसरा सूर्य ग्रहण लगेगा. ये ग्रहण दक्षिण अफ्रीका, अटलांटिक, दक्षिण भारत, ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अमेरिका में दिखाई देगा.
पढ़ें:साल 2021 में 51 दिन बजेंगी शहनाइयां, जानें विवाह के शुभ मुहूर्त