जयपुर. राजधानी जयपुर में बदमाशों के हौसले बुलंद हो रहे हैं. आए दिन बदमाश एक के बाद एक वारदातों को अंजाम देने में लगे हैं. राजधानी जयपुर (jaipur news) के मानसरोवर थाना इलाके में बदमाशों ने इंश्योरेंस पॉलिसी (insurance policy) कराने के बहाने युवक को बुलाकर चाकू से ताबड़तोड़ वार कर घायल कर दिया. बदमाशों ने चाकू से ताबड़तोड़ वार करके युवक को लहूलुहान कर दिया. घायल युवक को सवाई मानसिंह अस्पताल (SMS Hospital) में भर्ती करवाया गया है जहां उसका इलाज चल रहा है.
इंश्योरेंस पॉलिसी का काम करने वाले राजेंद्र बेरवा पर हमला हुआ है. बदमाशों ने इंश्योरेंस पॉलिसी लेने के बहाने राजेंद्र बेरवा को मानसरोवर इलाके में बुलाया था. जहां पर इंश्योरेंस कर्मी पहुंचा तो बदमाशों ने ताबड़तोड़ चाकू से हमला कर दिया. घायल को एंबुलेंस की सहायता से सवाई मानसिंह अस्पताल (SMS Hospital) में पहुंचाया गया. हालांकि हमले की वजह अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाई है.
पढ़ें.Chain snatcher: चेन स्नेचर को 3 साल की सजा, जयपुर शहर में 150 वारदातों को दे चुका है अंजाम
पीड़ित के परिजनों का आरोप है कि चाकू से ताबड़तोड़ वार करके जान से मारने का प्रयास किया गया है. पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाल रही है. वहीं पीड़ित और परिजनों से भी पूछताछ करके जानकारी जुटाने का प्रयास किया जा रहा है. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर हमला करने वाले बदमाशों की तलाश की जा रही है. पीड़ित परिजनों की ओर से मानसरोवर थाने में मामला दर्ज करवाया गया है. पुलिस बदमाशों की तलाश में जुट गई है.
पुलिस के मुताबिक पीड़ित के बताए अनुसार बदमाशों की तलाश की जा रही है. साथ ही पता लगाने का भी प्रयास किया जा रहा है कि आखिर किस बात को लेकर इंश्योरेंस पॉलिसी कर्मी पर हमला किया गया था. आपस में लेनदेन से संबंधित कोई विवाद था या पुरानी कोई रंजिश थी. सभी पहलुओं को लेकर पुलिस मामले में जांच पड़ताल कर रही है. जल्दी वारदात का खुलासा किया जाएगा.