जयपुर. मकर संक्रांति के दस्तक देते ही गुलाबी शहर का आसमान अलग अलग रंग की पतंगों से भर गया है. मकर सक्रांति का पर्व जयपुर वासी बड़े हर्षोउल्लास के साथ मनाते हैं. ऐसे में मंगलवार को जयपुर रॉयल फैमिली की ओर से सिटी पैलेस में मकर संक्रांति का पर्व मनाया जाएगा. जिसमें महाराजा सवाई राम सिंह की मलमल की पतंग, चरखी और डोरी को प्रदर्शित किया जाएगा.
साथ ही राजस्थानी व्यंजनों में फीणी, लड्डू, दाल के पकोड़े और दूसरे व्यंजन भी शामिल किए जाएंगे. विजिटर्स के लिए पतंगे होंगी, जिसे वो उड़ा सकेंगे. वहीं इसी दिन पर्यटन विभाग की ओर से भी जल महल की पाल पर सुबह 11 से 2 बजे तक पतंबाजी होगी. जिसमें देश विदेश के पर्यटक भी हिस्सा लेंगे. पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए विभाग ने विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन रखा है. जिसमें राजस्थान सहित गुजरात और हरियाणा के फोक कलाकार हिस्सा लेंगे.