राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

मकर संक्रांति पर जयपुर में होगी पतंगबाजी, महाराजा सवाई रामसिंह की मलमल की पतंग को किया जाएगा प्रदर्शित

जयपुर रॉयल फैमिली की ओर से मंगलवार को सिटी पैलेस में मकर संक्रांति का पर्व बड़ी धूमधाम के साथ मनाया जाएगा. जिसमें पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए महाराजा सवाई राम सिंह की मलमल की पतंग, चरखी और डोरी को प्रदर्शित किया जाएगा.

जयपुर में होगी पतंगबाजी, Kite flying will be held in Jaipur
जयपुर में होगी पतंगबाजी

By

Published : Jan 13, 2020, 7:04 PM IST

जयपुर. मकर संक्रांति के दस्तक देते ही गुलाबी शहर का आसमान अलग अलग रंग की पतंगों से भर गया है. मकर सक्रांति का पर्व जयपुर वासी बड़े हर्षोउल्लास के साथ मनाते हैं. ऐसे में मंगलवार को जयपुर रॉयल फैमिली की ओर से सिटी पैलेस में मकर संक्रांति का पर्व मनाया जाएगा. जिसमें महाराजा सवाई राम सिंह की मलमल की पतंग, चरखी और डोरी को प्रदर्शित किया जाएगा.

मकर सक्रांति पर जयपुर में होगी पतंगबाजी

साथ ही राजस्थानी व्यंजनों में फीणी, लड्डू, दाल के पकोड़े और दूसरे व्यंजन भी शामिल किए जाएंगे. विजिटर्स के लिए पतंगे होंगी, जिसे वो उड़ा सकेंगे. वहीं इसी दिन पर्यटन विभाग की ओर से भी जल महल की पाल पर सुबह 11 से 2 बजे तक पतंबाजी होगी. जिसमें देश विदेश के पर्यटक भी हिस्सा लेंगे. पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए विभाग ने विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन रखा है. जिसमें राजस्थान सहित गुजरात और हरियाणा के फोक कलाकार हिस्सा लेंगे.

पढ़ें: संक्रांति पर अनूठी पहलः अब हवा में अंगदान जागरूकता का संदेश, इस संस्थान ने बांटे पतंग

इसी के साथ विभाग की ओर से व्यंजनों में तिल के लड्डू और पकोड़े भी रखे गए हैं. वहीं पतंगों और मांझे की प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी. जिसमें दो से तीन हजार पतंगे निशुल्क पर्यटकों को उड़ाने के लिए दी जाएंगी. वहीं जल महल की पाल पर बड़ी संख्या में पक्षी रहते हैं. ऐसे में विभाग ने चाइनीज मांझे का उपयोग नहीं करते हुए, सद्दे मांझे का उपयोग किया है. ताकि पक्षियों को भी कोई हानि ना हो.

ABOUT THE AUTHOR

...view details