जयपुर. कोरोना की तीसरी लहर में पहली बार वीकेंड कर्फ्यू (Jaipur Weekend Curfew 2022) लगाया गया है. हालांकि आवश्यक सेवाओं, मेडिसिन शॉप, दूध और फल सब्जी को छूट दी गई है.
जारी की गई गाइडलाइन में स्पष्ट किया गया है कि अगर कोरोना के केस इसी दर से बढ़े तो आगे पाबंदियां और सख्त लगेंगी. फिलहाल संडे कर्फ्यू में बाजार पूरी तरह बंद (Jaipur Weekend Curfew 2022) रहे. स्ट्रीट वेंडर और थड़ी ठेले वालों को भी छूट नहीं दी गई. पुलिस और प्रशासन ने स्थानीय स्तर पर लोगों से घरों में रहकर सहयोग करने की अपील की.
वीकेंड कर्फ्यू के दौरान शहर के कई प्रमुख पॉइंट्स पर पुलिस प्रशासन की ओर से घरों से बाहर फिजूल घूमते लोगों से समझाइश भी की गई. वहीं कुछ लोग रसूख का हवाला देकर पुलिस कर्मियों से बदसलूकी भी करते दिखे. जबकि गाइड लाइनों में स्पष्ट प्रावधान है कि बेवजह बाहर घूमने वालों के खिलाफ पुलिस महामारी एक्ट के तहत कार्रवाई कर सकती है.
कर्फ्यू में सिर्फ इन्हें छूट
मेडिसिन शॉप
अनिवार्य और आपातकालीन सेवाएं और संबंधित कार्यालय
निरंतर उत्पादन करने वाली फैक्ट्रियां