जयपुर.पतंगबाजी और दान पुण्य का महापर्व मकर संक्रांति प्रदेश भर में हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा. गुलाबी नगरी में संक्रांति पर्व पर होने वाला काइट फेस्टिवल (Kite Festival on Makar Sankranti) इस बार कोरोना के चलते नहीं होगा. जयपुर का काइट फेस्टिवल देश विदेश में काफी प्रसिद्ध है. काइट फेस्टिवल को सेलिब्रेट करने के लिए हजारों की संख्या में पर्यटक जयपुर पहुंचते थे, लेकिन इस बार भी लगातार दूसरे साल कोरोना महामारी के चलते जयपुर शहर में मकर संक्रांति पर होने वाला पतंग महोत्सव आयोजित नहीं (Kite Festival will not be organized) किया जाएगा.
पढ़ें- CM Ashok Gehlot ने लोहड़ी और मकर संक्रांति की दी शुभकामनाएं, जनता से की ये अपील
पर्यटन विभाग के डिप्टी डायरेक्टर उपेंद्र सिंह शेखावत के मुताबिक पर्यटन विभाग ने सरकार की ओर से जारी कोरोना गाइडलाइन को देखते हुए मकर संक्रांति पर आयोजित किए जाने वाले सभी कार्यक्रम स्थगित कर दिए हैं. पर्यटन विभाग की ओर से पिछले 30 वर्षों से जयपुर के जलमहल पाल पर काइट फेस्टिवल का आयोजन किया जाता रहा है. काइट फेस्टिवल का लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे थे.
कोरोना के चलते लगातार दूसरी बार पतंग महोत्सव स्थगित कर दिया गया है. काइट फेस्टिवल में बड़ी संख्या में देशी-विदेशी सैलानी पहुंचते थे और पतंगबाजी का लुत्फ उठाते थे. पतंगबाजी के साथ थी यहां पर आने वाले सैलानियों के मनोरंजन के लिए लोक कलाकारों को भी बुलाया जाता था. लोक कलाकारों की मनमोहक प्रस्तुतियां लोगों को खूब पसंद आती थी. जयपुर के सिटी पैलेस में भी पतंग उत्सव मनाया जाता था, लेकिन कोरोना के चलते सिटी पैलेस में पतंग उत्सव का आयोजन नहीं किया जाएगा. कोरोना की वजह से जयपुर में होने वाला जेएलएफ भी रद्द कर दिया गया है.